Hair Care: लड़कियां अक्सर बालों की अलग-अलग दिक्कतों से परेशान रहती हैं और इन्हीं में से एक है ग्रीसी बालों की समस्या. बालों पर जब तेल नजर आने लगे या वो चिपचिपे दिखें तो उन्हें ग्रीसी बाल (Greasy Hair) कहते हैं. कई लड़कियों को सिर धोने के कुछ घंटों बाद ही बालों में चिपचिपाहट नजर आने लगती है. अब जायज सी बात है कि रोज-रोज सिर नहीं धोया जाता और अगर रोजाना हेयर वॉश (Hair Wash) किया भी जाए तो बाल झड़ने की संभावना बढ़ जाती है. असल में ऐसी कुछ आम चीजे हैं जिनपर ध्यान ना देने पर बालों पर चिपचिपाहट नजर आ सकती है जिनके बारे में आप यहां जान सकते हैं.
डिलीवरी के बाद बढ़ गया है वजन, तो डॉक्टर से जानिए किस तरह आसान तरीके से किया जा सकता है Weight Loss
सिर धोने के बाद भी बालों में चिपचिपाहट की वजह | Causes Of Greasy Hair Even After Hair Wash
जरूरत से ज्यादा या कम बाल धोनाअगर आप बालों को सही तरह से या कहें सही समय के अंतराल पर नहीं धोती हैं तो भी आपके बालों में ऑयल या चिपचिपाहट नजर आ सकती है. अगर बाल बहुत ज्यादा-ज्यादा दिनों के गैप में धोए जाएं तो बालों में गंदगी और बिल्ड-अप जम जाता है जो बालों को चिपचिपा बनाता है. अगर बालों को बहुत जल्दी-जल्दी धोया जाए तो स्कैल्प से नेचुरल ऑयल्स निकल जाते हैं और स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करने की कोशिश करता है जिससे बालों पर चिपचिपाहट (Greasyness) नजर आ सकती है.
बालों को शैंपू से धोने के बाद लड़कियां बालों को सुलझाने और उनमें चमक लगाने के लिए कंडीशनर (Conditioner) का इस्तेमाल करती ही हैं. लेकिन, कंडीशनर का सही तरह से इस्तेमाल ना करने पर बालों पर चिपचिपाहट नजर आ सकती है. बालों में कंडीशनर लगाते समय ध्यान रहे कि बालों की जड़ों में कंडीशनर ना लगाया जाए. इसके अलावा कंडीशनर को सही तरह से धोना भी जरूरी है नहीं तो इसकी परत से बाल ग्रीसी हो जाते हैं.
अगर आप बाल धोने के लिए गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे या फिर बाल धोने के बाद उन्हें स्टाइल करने के लिए जरूरत से ज्यादा हैवी प्रोडक्ट्स लगाएंगी तब भी आपके बाल ऑयली (Oily Hair) नजर आ सकते हैं. जरूरत से ज्यादा सीरम या हेयर जैल लगाने पर भी ऐसा होता है.
- बालों को सही तरह से धोएं और स्कैल्प से जमे बिल्ड-अप को हटाएं.
- कंडीशनर सही तरह से धोकर हटाना जरूरी है.
- अपने शैंपू के इंग्रीडिएंट्स पर ध्यान दें. सेलेनियम, जिंक और सैलिसिलिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स वाले शैंपू चिपचिपाहट को दूर कर देते हैं.
- बालों को एक से 2 दिनों के अंतराल पर धोना सही रहता है.
- बहुत ज्यादा घिस-घिस कर बाल धोने से परहेज करें.
- बालों पर आप हेयर मास्क (Hair Mask) या हेयर पैक लगाना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
- नींबू के रस या दही से बाल धोकर देखा जा सकता है.
- मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक भी बालों से एक्सेस ऑयल को हटाता है.
सब्जी वाला यह फेस पैक अगर एक बार चेहरे पर लगा लिया तो हर कोई पूछेगा चमकती त्वचा का राज
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.