सोते समय सीने से आए घरघराहट की आवाज तो दिखाएं डॉक्टर को, इन बीमारियों के हो सकते हैं संकेत 

हम आपको यहां पर इस तरह सीने से आने वाली आवाज के क्या कारण हो सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. 

Advertisement
Read Time: 6 mins
सांसों से आने वाली घरघरहाट श्वसन नली में इंफेक्शन के कारण हो सकता है.

Wheezing from Chest : क्या आप रात में सोते समय सीने से घरघराहट की आवाज महसूस करते हैं, अगर ऐसा है तो फिर आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है. क्योंकि ये किसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं. अमूमन सीने से आने वाली आवाज को लोग सर्दी-जुकाम के लक्षण समझ बैठते हैं, लेकिन हर बार ऐसा जरूरी नहीं है. ऐसे में हम आपको यहां पर इस तरह सीने से आने वाली आवाज के क्या कारण हो सकते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. डायबिटीज के मरीज मेथी और शहद का इस तरह करेंगे सेवन से शुगर लेवल रहेगा बैलेंस

सीने से घरघराहट की आवाज के कारण

- अस्थमा की परेशानी में सीने से ऐसी आवाज आ सकती है. अस्थमा की बीमारी में फेफड़ों में सूजन आ जाती है जिसके कारण घरघराहट की आवाज आती है. इस तरह के लक्षण आपको दिखाई दें तो हेल्थ एक्सपर्ट को जरूर दिखाएं. नहीं तो फिर यह परेशानी बढ़ सकती है. 

- सांसों से आने वाली घरघरहाट श्वसन नली में इंफेक्शन के कारण हो सकता है. जिसके कारण मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. अगर आपको ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. 

- जब मरीज को पैनिक अटैक आता है, तो उसकी वजह से वोकल मांसपेशियां में जलन या फिर सूजन की परेशानी हो सकती है. तो अब से आपको ऐसे कोई लक्षण नजर आए तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sustainable Infrastructure की राह मुश्किल, फिर भी आगे बढ़ता गया Adani Group: Pranav Adani