क्या आप भी बच्चे की क्रीम अपने चेहरे पर रगड़ लेती हैं? स्किन एक्सपर्ट ने बताया कितना नुकसानदायक है ऐसा करना

Can adults use baby skincare: क्या आप भी अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो एक बार इसे लेकर एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या एडल्ट बच्चों के स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं?

Are baby skin products good for adults: सॉफ्ट, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है. इसके लिए लोग खूब जतन भी करते हैं. स्किन केयर के लिए आज के समय में मार्केट में तमात तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. हालांकि, कई लोग अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. अधिकतर लोगों का मानना होता है कि बच्चों के लिए बनाए गए स्किन केयर प्रोडक्ट्स इतने सौम्य होते हैं कि वे एडल्ट्स, खासकर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए भी सेफ हो सकते हैं. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? क्या बड़ों को बच्चों के स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-

डॉक्टर ने बताया कभी नहीं बढ़ेगा Uric Acid, बस रोज 1 गिलास पी लें ये खास ड्रिंक, बॉडी से बाहर निकल जाएंगे सारे टॉक्सिन

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जुशिया सरीन ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन की डॉक्टर बताती हैं, 'बच्चों के प्रोडक्ट्स सौम्य होते हैं लेकिन ये एडल्ट स्किन के लिए सेफ नहीं हैं. उल्टा इनके इस्तेमाल से बड़ों को नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.'

क्लीनजर और शैम्पू

त्वचा विशेषज्ञ बताती हैं,  बच्चों की त्वचा में सीबम, पसीना और मेलेनिन का प्रोडक्शन लगभग ना के बराबर होता है, जबकि बड़ों की स्किन में ये तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. इसलिए, बच्चों के लिए बनाए गए क्लींजर बड़ों की त्वचा की गहराई से सफाई नहीं कर पाते हैं, जिससे मुंहासे, ब्लैकहेड्स और त्वचा की अन्य समस्याएं हो सकती हैं. 

वहीं, बात शैम्पू की करें, तो बच्चों के लिए बनाए गए शैम्पू भी बहुत ही सौम्य होते हैं, जो आपकी स्कैल्प को पूरी तरह साफ नहीं कर पाते हैं. इससे बाल चिपचिपे हो सकते हैं या स्कैल्प पर इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ सकती है.

मॉइस्चराइजर 

डर्मेटोलॉजिस्ट के मुकाबिक, बच्चों के मॉइस्चराइजर में अधिक तेल और ऑक्लूसिव एजेंट्स होते हैं, जो वयस्कों की त्वचा के लिए बहुत भारी हो सकते हैं. खासकर अगर त्वचा पहले से ही ऑयली हो तो इससे आपके पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे ब्रेकआउट्स और एक्ने-पिंपल की परेशानी बढ़ सकती है.

Advertisement
सेंसिटिव स्किन पर होता है सबसे खराब असर

डॉ. बताती हैं, अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो इस कंडीशन में बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल गलती से भी न करें. बच्चों के प्रोडक्ट्स में ऐसे तत्व हो सकते हैं जो बड़ों की त्वचा पर एलर्जी या जलन पैदा कर सकते हैं. साथ ही बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में मौजूद फ्रैगनेंस भी स्किन पर एलर्जी को बढ़ा सकती है.

ऐसे में एडल्ट्स बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. इससे अलग अपनी त्वचा की जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट को चुनें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
गायब हैं नेपाल की विदेश मंत्री Arzu Deuba?
Topics mentioned in this article