How to boost calcium : शरीर में कैल्शियम लेवल बूस्ट करने के लिए 3 तरीकों से करें बादाम का सेवन, जानिए यहां

हम यहां पर आपको बादाम को 3 तरीके से खाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Best fry fruit for calcium : आप बादाम को ताजे फलों के साथ मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं.

how to eat badam for calcium : कैल्शियम हड्डियों, दांतों को मजबूत बनाने, नसों, मांसपेशियों और दिल की सही तरीक से फंक्शनिंग को बनाए रखने में मदद करता है. ऐसे में शरीर के लिए इतने जरूरी खनिज की कमी आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है. बादाम कैल्शियम के अच्छे स्रोतों में से एक है. ऐसे में इसे सही तरीके से सेवन करके बॉडी में कैल्शियम का लेवल बढ़ाया जा सकता है. हम यहां पर आपको बादाम को 3 तरीके से खाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होगा.

ठंड में ऐसे लगाएं बालों में मेहंदी, इन टिप्स का रखें ख्याल नहीं पकड़ेगा सर्दी-जुकाम

कैल्शियम के लिए बादाम कैसे खाएं - How to Eat Almonds for Calcium

बादाम का दूध - Almond milk

बादाम का दूध पीकर आप शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं. 

इसे बनाने के लिए आप 5-6 बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें, फिर सुबह इन्हें छीलकर पेस्ट बना लीजिए. इसके बाद 1-2 कप पानी में मिलाकर छान लें. अब इसमें शहद या दालचानी मिक्स करिए स्वाद के लिए. आपका बादाम दूध तैयार है पीने के लिए. 

बादाम पाउडर दूध के साथ - Almond powder for milk

आप बादाम पाउडर का सेवन भी दूध के साथ कर सकते हैं. इसके लिए 2-3 बादाम को पीसकर पाउडर बना लीजिए फिर 1 गिलास दूध या पानी में मिलाकर पी लीजिए. यह मिक्सचर हड्डियों को मजबूत करता है और कैल्शियम लेवल बढ़ाता है.

बादाम और फल का सेवन - Badam with fruits salad

आप बादाम को ताजे फलों के साथ मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं. इससे आपको जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स मिलता है.

आप ताजे फल, जैसे- केला, सेब, अनार काट लीजिए फिर ऊपर से 5-6 बादाम काटकर मिला लीजिए. यह मिश्रण आपके शरीर में न सिर्फ कैल्शियम बल्कि फाइबर और अन्य पोषक तत्वों की भी कमी पूरी करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: 500 में सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली कांग्रेस का चुनावी वादा