जब बिट्रिश फिल्म डायरेक्टर के बच्चों ने छूरी-कांटे से खाए परांठे, मां ने ऐसे लगाई क्लास

बच्‍चों ने छूरी-कांटे से खाया परांठा, फिर फिल्‍ममेकर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
नई दिल्ली:

ब्रिटिश-भारतीय फिल्म डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा, जो अपनी फिल्मों  'Bend It Like Beckham' और 'Bride and Prejudice' के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसा फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

दरअसल ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने  ने एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें उनके बच्‍चे देसी ब्रेकफास्‍ट का मजा ले रहे हैं. ब्रेकफास्‍ट में परांठा और दही है, कमाल की बात ये है कि उनके बच्चे  परांठे हाथ से खाने के बजाए छूरी-कांटे से खा रहे हैं. अपने ट्विट के माध्यम से मशहूर डायरेक्‍टर ने इसे लेकर जिस तरह से निराशा जाहिर की, उसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.  

ब्रिटिश-भारतीय निर्देशक गुरिंदर चड्ढा का रिएक्शन बिल्कुल देसी मां की तरह ही था, उन्होंने लिखा, 'ओह वाह यह मैं हूं! धरती पर मैंने कैसे बच्‍चे को बड़ा किया जो आलू पराठे को छूरी और कांटे से खाने को कह रहा है। फिट्टे मूं!'

Advertisement

सोशल मीडिया पर उनका ये ट्विट काफी वायरल हो रहा है,एक यूजर ने कहा, 'कृपया हमें यह न बताएं कि आप गोल-गप्पे कैसे खाते हैं.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप