शानदार ग्लो के लिए बुकमार्क करें ये बेस्ट हाइलाइटर

इन अमेज़िंग हाइलाइटर्स को अभी अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ट्राई करें ये हाइलाइटर्स; फोटो: iStock

जब मेकअप किट को क्यूरेट करने की बात आती है, तो हम कुछ स्टेपल प्रोडक्ट को बिल्कुल नहीं भूल सकते, जैसे हाइलाइटर्स. मेकअप किट में हाइलाइटर्स का होना बेहद ज़रूरी है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्टनिंग हाइलाइटर से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? चाहे आप पार्टी ग्लैम लुक पाना चाहती हों या सिर्फ लाइट मेकअप करना चाहती हों, सही हाइलाइटर कुछ ही समय में आपके चेहरे पर बेहतरीन चमक जोड़ सकता है. इसलिए बेस्ट हाइलाइटर्स चुनने में आपकी मदद करने के लिए, हमने हाइलाइटर्स की एक लिस्ट तैयार की है.

हमने आपके लिए चुने हैं बेस्ट हाइलाइटर

1. Renee Strobe Face Highlighter

यह हाइलाइटर स्टिक फॉर्मेट में आता है, जो कॉम्पैक्ट और स्लीक है, जिससे आपके लिए इसे कैरी करना भी आसान हो जाता है. यह स्मूथ फिनिश देता है और आसानी से ग्लाइड होता है. यह 3 इन 1 हाइलाइटर है जो इसे सुपर प्रैक्टिकल और मल्टीपरपज पिक बनाता है.

यहां खरीदें

2.Sugar Cosmetics Face Highlighter

शुगर कॉस्मेटिक्स का यह हाइलाइटर स्टिक फॉर्मेट में आता है. यह आपको एक शानदार चमक देता है जो आपके मेकअप लुक को निखारने के लिए एकदम सही है. इसमें क्रीमी टेक्सचर होता है जो एप्लिकेशन को बेहद आसान बनाता है.

Advertisement

यहां खरीदें

3.Faces Canada Ultimate Pro Highlighter

फ़ेस कनाडा का यह हाइलाइटर कुछ ही समय में आपके चेहरे को ग्लो देने में मदद करता है. यह लंबे समय तक टिकने वाले फार्मूला के साथ आता है. यह प्योर पिग्मेंटेड है. यह स्किन टोन को एक समान कर चेहरे को निखारता है. 

Advertisement

यहां खरीदें

4.Bobbi Brown Highlighting Powder

बॉबी ब्राउन का यह हाइलाइटर ब्रिक स्टाइल में आता है. यह हाई इम्पैक्ट, लाइट रिफ्लेक्टिव पाउडर है, जो त्वचा को चमकदार ब्रॉन्ज़ हाइलाइट देता है और यह स्ट्रोबिंग के लिए परफेक्ट है. 

Advertisement

यहां खरीदें

Featured Video Of The Day
Virat Kohli Retirement: विराट को इस लिए लेना पड़ा Test Cricket से संन्यास, ये है अंदर की बात
Topics mentioned in this article