येलो एथनिक वियर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शानदार ट्विनिंग

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट से खींची सबकी नज़रें

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शहर में नज़र आए

बॉलीवुड में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी सबसे ज़्यादा मशहूर है. यह जोड़ी लोकप्रिय सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक होने के बावजूद अपने रिश्ते को काफी ज्यादा प्राइवेट रखती हैं. साथ ही ये दोनों एक साथ बहुत कम ही स्पॉट होते हैं. लेकिन जब भी यह कपल कहीं स्पॉट होता है, इनका प्यार और इनका फैशन लोगों को बेहद पसंद आता है. गणेश चतुर्थी 2022 समारोह पूरे मुंबई में जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है, वहीं अर्पिता खान ने भी गणपति बाप्पा को अपने घर स्थापित किया है. इस दौरान बहुत से सेलेब्स उनके घर बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. साथ ही इस बार, विक्की और कैटरीना भी एक मैरिड कपल के रूप में वहां पहुंचे. 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शहर में हुए स्पॉट 

गणेश चतुर्थी के महोत्सव पर बहुत से सेलिब्रिटी अर्पिता के घर ट्रेडिशनल आउटफिट में स्पॉट हुए. वहीं कैटरीना ने मॉडर्न फिट के साथ पेस्टल येलो टोंड शरारा वियर किया था. उस शॉर्ट कुर्ते में लेस नेकलाइन के साथ ब्राउन और व्हाइट में एंब्रॉयडरी की गई थी, कॉपर बॉर्डर वाली फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ कैटरीना ने इससे पेअर किया. वहीं उन्होंने शीर दुपट्टे के साथ अपना ये आउटफिट कम्पलीट किया. कैटरीना ने इस ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ झुमका इयररिंग भी कैरी किए और उन्होंने अपना पूरा लुक रेडियंट मेकअप से कम्पलीट किया. वह इस पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शहर में हुए स्पॉट 

विक्की ने स्लीव्स कफ्ड एंब्रॉयडरी कुर्ते के साथ येलो कलर का ब्राइट शेड चुना. इसे उन्होंने व्हाइट पजामा और टैन जूती के साथ पहना था. बैकग्राउंड में व्हाइट और पर्पल फ्लावर के साथ उनके ये आउटफिट काफी बेहतरीन लग रहे थे. साथ ही विक्की और कैटरीना का ये एथनिक लुक उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई