सलवार कमीज में 'चका-चक' नज़र आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा ट्रेडिशनल ड्रेस में कमाल की लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा ट्रेडिशनल ड्रेस में कमाल की लगती है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Sara Ali Khan always aces the ethnic look
She showed us how spectacular she can look in a salwar kameez
Doesn't she look dreamy?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के दौरान एथिनिक लुक में बहुत ही खूबसूरत नज़र आईं है.लेकिन उनके लुक्स की लिस्ट तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.आप उनका यह सलवार कमीज वाला लुक ही देख लीजिए. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने ब्लू पैटर्न वाले सलवार कमीज को वियर किया है जिसका कमीज स्लीवलेस है और उसका बॉर्डर तासेल्स और एम्ब्रोइडरी वाला है.उन्होंने इसे शीयर दुपट्टे और चौड़े वाले ट्राउजर के साथ पेयर किया, दोनों में मैचिंग बॉर्डर डिटेलिंग थी, सारा ने इसे रंग-बिरंगी जूती एक्सप्रेस की जूतियों और लटकते हुए झुमके के साथ पूरा किया. उनका हेयरस्टाइल सॉफ्ट कर्ल्स वाला है और डार्क आई मेकअप से अपने लुक को पूरा किया.

सारा अली खान ब्लू में बहुत खूबसूरत लग रही है.

सलवार सूट हमेशा सारा के प्रदर्शनों की लिस्ट का हिस्सा रहा है. आप पहले से ही जानते होंगे कि उनका पसंदीदा क्या है और अगर आपने सफेद चिकनकारी सलवार सूट का गेस किया है तो आप बिलकुल सही है, क्रोकेट ट्रिमिंग और मैचिंग कॉटन के दुपट्टे के साथ तीन-क्वार्टर के कुर्ते में, वह समर रेडी लग रही है.

Advertisement

सारा अपने सादे-से कुर्ते में भी स्टाइल का तड़का लगा ही देती है.उनका सबसे लोकप्रिय लुक वो था जिसमें उन्होंने कलरफुल दुपट्टा पेयर किया है. यहां उन्होंने अपने सफेद कुर्ता और पलाज़ो पैंट के साथ गुलाबी और पीले रंग का दुपट्टा पहना था और इसे मल्टीकलर जूती के प्यारे सेट के साथ पूरा किया था.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let