रेड साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन फर्नांडीज रेड कलर के स्टनिंग आउटफिट में दिलकश लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जैकलीन फर्नांडीज रेड साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं

रेड कलर के आउटफिट को किसी भी ओकेजन के लिए शानदार ऑप्शन माना जाता है. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को हाल ही में एक रेड आउटफिट में देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस कमाल की लग रही थीं. रेड कलर की साड़ी में एक्ट्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनके आउटफिट के ऊपरी हिस्से में फेदर डिटेलिंग के साथ एक शानदार फ्लोई पैटर्न था. वह इसमें स्टनिंग लग रही थीं. ब्यूटीफुल फेदर डिटेलिंग उनकी साड़ी में एकस्ट्रा ग्लैम टच जोड़ रहा था. उन्होंने न्यूड मेकअप ग्लैम और अपनी सिग्नेचर पोनीटेल के साथ इसे सुपर शीक और सिंपल रखा, जो उनके पूरे स्टाइल के साथ पूरी तरह से मैच हो रहा था. 

येलो कलर की खूबसूरत साड़ी में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं. सब्यसाची के कलेक्शन से, जैकलीन ने इस आउटफिट को चुना है. ड्रेप में चारों तरफ बॉर्डर और फ्लोरल थ्रेड वर्क था. ओवरऑल लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था.

Advertisement
Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज अमेज़िंग आउटफिट स्टेटमेंट देने से कभी नहीं चूकती हैं. एक्ट्रेस इस शानदार नियॉन फ्लोरल साड़ी में बेहद खूबसरत लग रही थीं. इस साड़ी में सुंदर फ्लोरल प्रिंट थे. उन्होंने इस लुक को प्लंजिंग नेकलाइन कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Advertisement
Advertisement

एक और स्टाइलिश फाल्गुनी शेन पीकॉक साड़ी में, जैकलीन फर्नांडीज अमेज़िंग लग रही हैं. इस ड्रेस के चारों ओर स्टोन वर्क था. साड़ी के स्टोन और सेक्विन एम्बेडेड पैटर्न ने इसमें एक ग्लैम फैक्टर जोड़ा, जिससे उनका यह लुक और ज़्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बन गया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री