कॉलेस्ट्रोल बढ़ने पर शरीर में नजर आने लगते हैं कुछ लक्षण, समय रहते इस तरह पहचानें इन बुरे Cholesterol Signs को

Signs Of High Cholesterol: बुरे कॉलेस्ट्रोल की समय रहते पहचान करना जरूरी है. शरीर भी इसके संकेत देना शुरू कर देता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Bad Cholesterol Signs: कॉलेस्ट्रोल बढ़ने से शरीर में दिखने लगते हैं कुछ लक्षण. 

High Cholesterol: बुरा कॉलेस्ट्रोल, गंदा कॉलेस्ट्रोल या फिर हाई कॉलेस्ट्रोल के बारे में आपने सुना ही होगा, लेकिन असल में यह होता क्या है आप जानते हैं? कॉलेस्ट्रोल एक तरह का वैक्स या फैट जैसा पदार्थ होता है जो लीवर से प्रोड्यूस होता है. यह पानी में घुलशील नहीं है इसलिए शरीर में खुद से यहां से वहां नहीं फैल पाता जिस चलते लाइपोप्रोटींस नामक पार्टीकल्स इसे रक्तवाहिनियों से आगे लेकर जाते हैं. लो-डेंसिटी लाइपोप्रोटींस (LDL) को बैड कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) कहा जाता है जो स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों की वजह बनता है. जब कॉलेस्ट्रोल की शरीर में मात्रा अत्यधिक बढ़ जाती है और यह रक्तवाहिनियों में जमा होने लगता है तो इस गंदे कॉलेस्ट्रोल के कारण शरीर कुछ संकेत (Signs) देने लगता है. बता दें कि आगे चलकर यह हाई कॉलेस्ट्रोल दिल का दौरा पड़ने (Heart Attack) का कारण भी बन जाता है. इसलिए समय रहते इसकी पहचान करके सावधानियां बरतनी जरूरी है. 

बार-बार प्यास लगना हो सकता है कुछ रोगों का संकेत, जानिए किन बीमारियों में दिखते हैं Excessive Thirst के लक्षण 


हाई कॉलेस्ट्रोल के संकेत | Signs Of High Cholesterol 

  1. शरीर में कॉलेस्ट्रोल बढ़ने पर हाथ और पैरों में दर्द रहने लगता है. यह रक्त वाहिनियों में कॉलेस्ट्रोल जमने से हो सकता है. जैसे-जैसे कॉलेस्ट्रोल जमा होने लगता है वैसे-वैसे दर्द भी बढ़ जाता है. 
  2. छाती के बाईं तरफ दर्द (Pain) महसूस होना भी कॉलेस्ट्रोल बढ़ने का संकेत है. दर्द अगर ज्यादा महसूस होने लगे को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना आवश्यक है. 
  3. कॉलेस्ट्रोल जमने से रक्तवाहिनियों में रक्त का प्रवाह बाधित होने लगता है जिसके कारण हाथ-पैरों में झुनझुनी महसूस हो सकती है. इस झिलझिलाहट को थमने में कुछ सैकंड से मिनटों का वक्त लगता है. 
  4. सिर पर पीछे की तरफ दर्द रहने लगता है. बहुत सी बार यह दर्द गर्दन और कंधों तक भी बढ़ सकता है. 
  5. चेहरे पर भी कॉलेस्ट्रोल बढ़ने के संकेत (High Cholesterol Signs) देखे जा सकते हैं. कुछ मामलों में कॉलेस्ट्रोल बढ़ने के कारण आंखों के भीतरी किनारों पर स्किन इकट्ठी होने लगती है या कहें पीले और संतरी रंग की स्किन उभरी नजर आती है. हालांकि, इनमें दर्द महसूस नहीं होता. 
  6. शरीर पर वैक्स भरे दाने निकलने लगना भी कॉलेस्ट्रोल बढ़ने का लक्षण हो सकता है. 
  7. अगर शरीर में गंदे कॉलेस्ट्रोल का लेवल (Bad Cholesterol Level) बढ़ गया है तो नाखूनों पर भी इसके लक्षण दिख सकते हैं. आपको दिखेगा कि आपके नाखून नीचे की तरफ मुड़ने लगे हैं. 
  8. कॉलेस्ट्रोल के बढ़ जाने पर दिल के रोगों का खतरा रहता है और दिल के रोगों का एक लक्षण है कि नाखूनों के अंदर लाल या बैंगनी रंग की लकीरें नजर आने लगती हैं. 

इस विटामिन की कमी से होती है सांस लेने में दिक्कत, जानिए कैसे किया जा सकता है Vitamin Deficiency को दूर 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

परवेज आलम ने महारानी एलिजाबेथ II के निधन पर कहा, 'पूरी दुनिया में उनका सम्मान था'

Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411
Topics mentioned in this article