इन आसान तरीकों से पाएं चेहरे के पिंपल और नाक के ब्लैकहैड्स से चुटकियों में छुटकारा

Home remedy : इस आर्टिकल में आपको 4 नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप रातों रात जिद्दी पिंपल के दाग-धब्बे और ब्लैकहैड्स से निजात पा जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आप ब्लैकहैड्स को हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर की कुछ बूंदे कॉटन में निकालकर उस जगह पर लगा लीजिए.

Blackheads and pimples removal tips : क्या आपके फेस पर बहुत ज्यादा पिंपल निकलते हैं या फिर नाक पर ब्लैकहैड्स होते हैं? और आप इन सारी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहती हैं तो फिर आपको यहां पर कुछ नुस्खे बताने वाले हैं जिससे आपको आसानी से इन सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. इस आर्टिकल में आपको 4 नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप रातों रात जिद्दी पिंपल के दाग-धब्बे और ब्लैकहैड्स से निजात पा जाएंगे. 

थोड़ा सा चलने पर ही सांस लगती है फूलने, हो जाइए सतर्क, इस बीमारी के हैं लक्षण

ब्लैकहैड्स और पिंपल से कैसे पाएं छुटकारा

- आप 2 से 4 बड़े चम्मच कच्चे दूध को कटोरी में ले लीजिए और उसमें आधा केला मैश करके अच्छे से ब्लैंड कर लीजिए, फिर चेहरे पर मास्क की तरह अप्लाई करिए. अब आप पैक को 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए. इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लीजिए. इससे आपकी स्किन स्मूद और टाइटन हो जाएगी. 

- इसके अलावा आप कच्चे दूध में टमाटर का पल्प मिलाकर भी फेस पर अप्लाई कर सकती हैं. ये भी आपके चेहरे को निखारेगा साथ ही दाग धब्बों को भी कम करेगा. इससे स्किन हाइड्रेट भी रहती है. टमाटर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है. इस लिहाज से भी इन दोनों का मिश्रण फेस पैक के लिए अच्छा है. 

- वहीं, आप ब्लैकहैड्स हटाने के लिए टूथपेस्ट की थोड़ी मात्रा लगा लीजिए. आप आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए, फिर साफ पानी से धो लीजिए. ऐसा आप दिन में 2 से 3 बार करिए. 

- आप ब्लैकहैड्स को हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर की कुछ बूंदे कॉटन में निकालकर उस जगह पर लगा लीजिए, फिर आप इसे सूखने के लिए छोड़ दीजिए. आपको इसे धोने की जरूरत नहीं है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India
Topics mentioned in this article