Black Tea सेहत पर दिखाती है अच्छा असर, जानिए काली चाय पीने से शरीर को मिलते हैं कितने फायदे

Black Tea Health Benefits: काली चाय उन पेय पदार्थों में से है जो शरीर के लिए कई तरीकों से अच्छी साबित होती है. आइए जानें सेहत पर इसके क्या-क्या प्रभाव पड़ते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Black Tea सेहत पर दिखाती है अच्छा असर, जानिए काली चाय पीने से शरीर को मिलते हैं कितने फायदे
Black Tea Benefits: ब्लैक टी कई दिक्कतों को कर सकती है दूर. 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेहत पर प्रभाव डालती है काली चाय.
वजन पर भी पड़ता है असर.
तनाव हो सकता है कम.

Black Tea For Health: चाय के शौकीन ही जानते हैं उनके लिए चाय के क्या मायने हैं. टेस्टी और स्वाद में लाजवाब चाय पीकर अच्छा तो महसूस होता ही है, साथ ही यह सेहत को भी कई तरीकों से फायदा पहुंचाती है. काली चाय (Black Tea) की बात करें तो यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरी होती है और इसमें पोलिफेनोल जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो सोडियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर होते हैं. यह शरीर को हाइड्रेट करने और स्किन को नमी देने के लिए भी अच्छी है. कहीं इसे शहद डालकर तो कुछ लोग इस काली चाय में नींबू (Lemon Juice) निचौड़ कर ठंडा पीना पसंद करते हैं. आइए, बिना देरी जानते हैं काली चाय से सेहत (Health) को मिलने वाले फायदों के बारे में. 


काली चाय के सेहत पर फायदे | Black Tea Health Benefits 

डायबिटीज 


दिन में 2 से 3 कप काली चाय पीने से डायबिटीज (Diabetes) का खतरा 42 फीसदी तक कम हो सकता है. इसे बिना चीनी डाले भी पकाया जा सकता है या नाममात्र शहद डाल सकते हैं. 

पाचन में सहायक 


ब्लैक टी पाचन (Digestion) पर रिलेक्सिंग प्रभाव डालती है. यह अच्छे गट बैक्टीरिया को प्रोमोट करती है और नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को दूर करने में सहायक है. इसे पेट के संक्रमण आदि में भी अच्छा माना जाता है. 

Advertisement

तनाव कम करना 

काली चाय तनाव (Stress) कम करने में भी मदद करती है. इससे स्ट्रेस पैदा करने वाले हार्मोन स्टेबलाइज होते हैं और नसें आराम मसूस करती हैं. आप इसे डी-स्ट्रेस ड्रिंक की तरह भी पी सकते हैं. 

Advertisement

वजन घटाना 

बढ़ा हुआ वजन अपने साथ कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें ला सकता है. ऐसे में काली चाय का सेवन वजन घटाने (Weight Loss) के साथ-साथ इन दिक्कतों को भी दूर करने का काम करती है. परफेक्ट शेप में आने के लिए आप रोजाना एक कप गर्म चाय सुबह-सुबह पी सकते हैं. 

Advertisement

बैक्टीरिया होता है कम 


बैक्टीरिया अच्छे और बुरे दोनों होते हैं लेकिन ज्यादातर बुरे ही होते हैं. इन इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को दूर करने में काली चाय के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण असर दिखाते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Jammu Kashmir में 2 और आतंकियों के घर पर विस्फोट, ध्वस्त किए गए घर
Topics mentioned in this article