Skin Care: मौसम चाहे जो भी हो लेकिन धूप में जरूरत से ज्यादा रहना त्वचा को प्रभावित करता है. हालांकि, सर्दियों में धूप निकलती ही कम है और गर्मियों की धूप हर समय सिर पर सवार रहती है. अक्सर लोग चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर या फिर चेहरे पर मास्क लगाकर बाहर निकल जाते हैं जिससे त्वचा टैनिंग (Tanning) से बची रहती है. लेकिन, ना हाथ-पैरों पर सन प्रोटेक्शन के लिए कुछ लगाया जाता है ना ही स्किन को पूरे पंजों तक ढका जा सकता है. इससे हाथ-पैरों पर टैनिंग हो जाती है और त्वचा पर कालापन नजर आने लगता है. इस टैनिंग को हटाने में घर के नुस्खों के आगे तो बाजर की महंगी क्रीम्स भी फेल होती हैं. ऐसे में आप भी जानिए घर की वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें टैनिंग पर लगाकर टैनिंग को हल्का किया जा सकता है. इस कमाल के नुस्खे को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. आप भी जान लीजिए कैसे आजमाया जा सकता है यह नुस्खा.
चेहरे पर दही लगाने के ये 5 तरीके हैं बेस्ट, त्वचा ट्यूबलाइट जैसी चमकने लगेगी आपकी
हाथ-पैरों से टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Tanning From Hands And Feet
धूप से हाथ-पैरों पर नजर आने वाले कालेपन को दूर करने के लिए विटामिन ई ऑयल में एलोवेरा जैल, शहद और नारियल का तेल (Coconut Oil) मिला लें. इस मिश्रण को इतना फेंटे कि यह क्रीम जैसा बन जाए. हाथ-पैरों पर इस पैक को लगाएं और फिर पतले ग्लव्स पहन लें या पॉलिथिन से ढक लें. इस पैक को कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें. त्वचा से टैनिंग तो कम होगी ही, साथ ही त्वचा निखर जाएगी सो अलग.
कुछ और भी घरेलू नुस्खे हैं जो टैनिंग कम करने में असरदार साबित होते हैं. इन नुस्खों को आजमाना बेहद आसान है लेकिन इनसे रिजल्ट बेहद अच्छा नजर आता है.
इस डी-टैन पैक को लगाने पर त्वचा पर जमी टैनिंग छूटने लगती है. बेसन (Besan) के एक्सफोलिएटिंग गुण डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और दही के हाइड्रेटिंग गुण त्वचा पर नमी बनाए रखते हैं. ऐसे में दही और बेसन को मिलाकर टैनिंग वाली त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद हल्के हाथों से छुड़ाते हुए धोकर हटा लें.
त्वचा को निखारने के लिए दादी-नानी तक अपने समय से हल्दी और दूध का इस्तेमाल करती आई हैं. एक कटोरी में दूध लें और इसमें आधा से एक चम्मच हल्दी डालकर इसे त्वचा पर लगाएं. 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद त्वचा को धोकर साफ करें.
हाथ-पैरों को एक्सफोलिएट करने पर डेड स्किन सेल्स हटना शुरू हो जाती हैं और त्वचा मुलायम बनती है. ऐसे में इस कॉफी स्क्रब (Coffee Scrub) को बनाकर लगाया जा सकता है. कॉफी का स्क्रब बनाने के लिए जरूरत के अनुसार कॉफी और पेस्ट बनाने जितना शहद लेकर मिश्रण तैयार कर लें. इसे त्वचा पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. हफ्ते में 2 बार भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो स्किन पर ग्लो आता है और टैनिंग से हुआ कालापन कम होना शुरू हो जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.