बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टाइल आइकन सोनम कपूर आज 9 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बॉलीवुड की दीवा सोनम कपूर अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. सोनम कपूर के नए-नए लुक्स में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. फैन्स को उनका स्टाइल, उनका फैशन सेंस खूब भाता है. अब एक बार फिर सोनम कपूर की नई ग्लैमरस तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दरअसल, बर्थडे गर्ल सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में सोनम रेड टॉप और व्हाइट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी लुक को मैचिंग रेड और ग्रीन कलर के ईयर रिंग के साथ कंप्लीट किया है. रेड टॉप के साथ रेड लिपस्टिक और खुले बालों में सोनम कपूर बेहद स्टनिंग और गॉर्जियस लग रही हैं.
सोनम कपूर के फैंस को हमेशा की तरह उनका ये स्टाइलिश लुक भी बेहद पसंद आ रहा है. फैन्स उनकी तस्वीर पर कमेंट करके उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.
बर्थडे गर्ल सोनम ने कई इंटरनेशनल रेड कार्पेट्स पर इंडिया को रिप्रेजेंट किया है और अपने स्टाइल सेंस के कारण सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
वर्क फ्रंट पर सोनम अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सांवरिया' से की थी. जिसके बाद उन्होंने 'आई हेट लव स्टोरी', 'रांझणा', दिल्ली-6, नीरजा, जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'रांझणा' के लिए भी सोनम कपूर को फिल्मफेयर और जी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.