Bipasha Basu ने बताया जन्म के समय बेटी के दिल में थे 2 छेद, चलिए बताते हैं दिल मे छेद पर कैसे दिखते हैं लक्षण

Bipasha Basu's Daughter: हाल ही में नेहा धूपिया के साथ बातचीत में बिपाशा बसु ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि बेटी के दिल में जन्म के साथ ही 2 छेद थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bipashu Basu ने बताया बेटी के दिल में छेद के बारे में. 

Celebrity News: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर पिछले साल नवंबर में बेटी देवी ने जन्म लिया. बेटी की तबीयत को लेकर पहले कभी कुछ खासा बातचीत ना करण ने की और ना ही बिपाशा खुद करती हुई नजर आईं. लेकिन, हाल ही में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने नेहा धूपिया के साथ सोशल मीडिया पर बात करने के दौरान इस बात का जिक्र किया कि उनकी बेटी देवी के दिन में 2 छेद थे. बिपाशा ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्हें बेटी के जन्म के 3 दिनों बाद पता चला कि बेटी के दिल में छेद (Holes in heart) हैं. उन्होंने बताया कि उनके लिए यह कितना कठिन था कि अपनी छोटी सी बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भेजा जाए. उन्होंने खुद को मजबूत किया और बेटी की सर्जरी हुई. बिपाशा ने बताया कि बेटी देवी अब ठीक है. 

World Breastfeeding Week 2023 : 7 अगस्त तक है ब्रेस्ट फीडिंग वीक, स्तनपान कराने वाली मां को खाने चाहिए ये फूड्स

Advertisement

बिपाशा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए यह भी कहा कि वे चाहती हैं कि अन्य माता-पिता जागरूक हों और अगर उनके बच्चे के दिल में छेद है तो उन्हें जरूरी जानकारी मिल सके. कई बार बच्चे के दिल में छेद का पता जन्म के बाद नहीं पता चलता. ऐसे में यहां कुछ ऐसे लक्षणों (Symptoms) के बारे में बताया जा रहा है जो दिल में छेद होने पर दिख सकते हैं. 

Advertisement

दिल में छेद होने के लक्षण 

दिल में छेद होने पर दिल के दो कक्षों की दीवार में छेद होना. इससे दिल सही तरह से काम नहीं कर पाता और खून एक चैम्बर से दूसरे चैम्बर में लीक होता है. दिल के छेद का पता जन्म के बाद अल्ट्रासाउंड में पता चल जाता है लेकिन कई बार यह पकड़ में नहीं आता और अगर बच्चे का जन्म घर में होता है तो दिल के छेद का पता नहीं चलता. 

Advertisement
  • दिल में छेद होने पर बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. 
  • बच्चे को दौड़-भाग करने में दिक्कत हो सकती है और जल्दी सांस फूल सकती है. 
  • वजन धीमी गति से बढ़ने लगता है. 
  • बच्चे को बोलते समय भी सांस लेने (Breathing) में दिक्कत हो सकती है. 
  • अचानक से पसीना आना भी इसका लक्षण है. 
  • बिना कुछ किए भी थकान महसूस हो सकती है. 

जैसे ही दिल के छेद का पता लगे माता-पिता को तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए. अगर आपको दिल के छेद होने का डर है तो बच्चे का अल्ट्रासाउंड करवाकर पता लगाया जा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article