सही तरह से लगाया जाए भृंगराज तो बालों को बना सकता है घुटनों तक लंबा, जान लीजिए इसके इस्तेमाल का तरीका

Bhringraj Benefits: बालों पर एक नहीं बल्कि कई तरीकों से लगाया जा सकता है भृंगराज. यह बालों को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में बेहतर बनाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bhringraj For Hair: बालों पर अच्छा असर दिखाता है भृंगराज. 

Hair Care: हम सभी की इच्छा होती है कि हमारे बाल लहराते, घने और मुलायम बन जाएं. लेकिन अक्सर ही यह इच्छा बस ख्वाहिश बनकर ही रह जाती है. अगर आप भी बालों के झड़ने, रूखे-सूखे होने या कमजोर होकर टूटने से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह बालों को बेहतर बनाने के लिए भृंगराज (Bhringraj) का इस्तेमाल किया जा सकता है. भृंगराज को केशराज भी कहते हैं. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्कैल्प की दिक्कतों को दूर करने, डैंड्रफ हटाने और बाल झड़ने (Hair Fall) की दिक्कत से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं. यहां जानिए किस तरह भृंगराज का इस्तेमाल करके बालों की कायापलट की जा सकती है. 

कैल्शियम की कमी से हड्डियां हो जाती हैं कमजोर, इन Calcium से भरपूर बीजों को खाने पर दिख सकता है फायदा 

बालों पर भृंगराज के फायदे और इस्तेमाल (Bhringraj Uses And Benefits For Hair) 

भृंगराज में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं और यह बालों की सेहत सुधारने में तरह-तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह हेयर ग्रोथ (Hair Growth) को बढ़ाने में असरदार है. भृंगराज के एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की दिक्कतें दूर करने में कारगर साबित होते हैं. झड़ते बालों की दिक्कत से परेशान लोग भी हेयर ग्रोथ के लिए भृंगराज का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

बिना स्ट्रेटनर के भी स्ट्रेट किए जा सकते हैं बाल, बस इन कमाल की टेक्निक्स को आजमाना सीख लीजिए आप 

Advertisement

बालों पर भृंगराज लगाने का पहला तरीका है कि इसके तेल से हेयर वॉश से पहले बालों की मालिश की जाए. इसके लिए आपको करना बस इतना है कि एक कटोरी में भृंगराज के तेल को हल्का गर्म कर लें. इस तेल को सिर की जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह लगाएं और फिर एक से डेढ़ घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें. आप चाहे तो रातभर भी इस तेल को लगाकर रख सकते हैं. 

Advertisement

भृंगराज के तेल (Bhringraj Oil) को आंवला के तेल में मिलाकर लगाना भी बालों के लिए अच्छा होता है. आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है और बालों को अनेक फायदे देता है. स्कैल्प बेहतर करने में भृंगराज और आंवला दोनों ही तेलों का बेहद अच्छा फायदा देखने को मिलता है. 

Advertisement

झड़ते बालों की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए भृंगराज का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर भी लगाया जा सकता है. हेयक मास्क बनाने के लिए भृंगराज का पाउडर लें और उसमें पानी मिला लें. पेस्ट तैयार करके इसे बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article