अपनी बिटिया रानी को बनाना है कॉन्फिडेंट तो फॉलो करें ये पेरेंटिंग टिप्स, जीवन के हर कदम पर मिलेगी सफलता

Best parenting tips : हम यहां पर लड़कियों के माता-पिता के लिए कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जो उनकी बिटिया रानी को एक बेहतर परवरिश देने में मदद करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Confidence tips : अपनी बेटी कंफर्ट जोन में न जानें दीजिए. आप उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करें.

Parenting tips for Daughter parents : आप बेटी को देवी या परी बनाने की बजाय उसे कॉन्फिडेंट बनाएंगे तो फिर ये आपकी बिटिया के भविष्य के लिए ज्यादा बेहतर होगा. आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है, जो जीवन के हर मोड़ पर मजबूती के साथ आपके साथ रहती है. इसलिए बदलते समाज को देखते हुए लड़कियों के लिए आत्मविश्वासी होना बहुत जरूरी है. जो उनके जीवन में आने वाली चुनौतियों को आसान बनाएगी.  ऐसे में हम यहां पर लड़कियों के माता-पिता को कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो बिटिया रानी को एक बेहतर परवरिश देने में मदद करेगा. 

टॉयलेट सीट से भी ज्यादा चॉपिंग बोर्ड पर हो सकते हैं बैक्टीरिया, हो जाइए सतर्क, यहां जानें इसके पीछे का कारण

बेटी को कैसे बनाएं कॉन्फिडेंट - How to make your daughter confident

बेटी को खुद पर विश्वास करना सिखाएं

आप अपनी बेटी को खुद पर विश्वास करना सिखाएं.आप उसे यह कभी नहीं कहें कि आपसे नहीं हो पाएगा.

आप उन्हें अन्य बच्चों की तुलना में कम न आंके.

आप अपनी बेटी को ये कभी न कहें तुम लड़की नहीं कर सकती हो.

उसको हमेशा नई चीजों के लिए प्रोत्साहित करें.

आप उसे हमेशा कहें तुम जो करना चाहती हो कर सकती हो. 

कंफर्ट जोन से बाहर रखें

अपनी बेटी कंफर्ट जोन में नही जानें दीजिए.

आप उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करें.

आप उन्हें नई चुनौतियां दीजिए ताकि आपकी बेटी समाज के हर पहलू को समझे.

साथ ही उसके किए गए हर काम को सराहें. 

अपने लुक्स को एक्सेप्ट करना सिखाएं

वहीं, आप अपनी बेटी को एक्सेप्ट करना सिखाएं वो जैसी है बहुत खूबसूरती है.

आप अपने बच्ची की तुलना करने से बचें.

आप अपने बच्चे को आत्मविश्वास भरने के लिए उसे फील कराएं वो कितनी खूबसूरत है.

इससे आपकी बेटी अपनी बात किसी के सामने रखने से शर्मायेगी नहीं. 

डिसीजन को वैल्यू दीजिए

अगर बच्चियां कोई फैसला करती हैं तो उनकी बात का सम्मान करें. उनकी बात को वैल्यू दीजिए.  

इससे बेटी का खुद पर विश्वास मजबूत होगा.

ऐसा करने से बातचीत के ढ़ग में बदलाव और सुधार आने लगता है.

सोशल और इकोनॉमिकल मजबूत बनाएं

इसके अलावा आप अपनी बेटी को सोशल और इकोनॉमिकल जिम्मेदारी समझाएं. इससे उसकी समझ और बाहरी माहौल में ढलने में मदद मिलेगी.यह भी उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Firing Case: Mokama फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर | Mokama firing Case