सेब से बने इस विंटर फेस मास्क से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार, यहां जानिए बनाने का तरीका

Face pack : आज हम आपको सेब का फेस मास्क बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यह सेब फेस मास्क आपकी त्वचा की डीप क्लीनिंग करेगा. इसको बनाने के लिए आपको सेब, दही, नींबू का रस चाहिए.

Winter face mask : ठंड के मौसम में स्किन की सेहत बहुत खराब हो जाती है. जिसके कारण चेहरे पर झुर्रियां (wrinkle on face) फाइन लाइन (fine line) नजर आने लगती है. ऐसे में आप कुछ होम रेमेडी (home remedy for winter skin care) अप्लाई करके स्किन हेल्थ को ठीक कर सकते हैं. आज हम आपको सेब का फेस मास्क (apple face mask in winter) बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं. क्या आपके नाखून बहुत जल्दी जाते हैं टूट तो शरीर में हो गई इस विटामिन की कमी

सेब से कैसे बनाएं फेस मास्क | How to make face mask with apple

1- आपको इसको बानने के लिए दूध, सेब ओटमील पाउडर (oatmeal powder) चाहिए होता है. इसको बनाने के लिए सेब को पीसकर आप स्मूदी बना लीजिए. फिर आप इसमें दूध और ओटमील पाउडर डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिए. 

2- अब आप फेस पैक को अपनी गर्दन से लेकर चेहरे तक के एरिया में अप्लाई करिए. अब आप इसको 20 मिनट तक अप्लाई करके रखिए. 20 मिनट बाद आप इस मास्क को पानी से अच्छे से साफ कर लीजिए. 

3- दूसरा सेब फेस मास्क - यह सेब फेस मास्क आपकी त्वचा की डीप क्लीनिंग करेगा. इसको बनाने के लिए आपको सेब, दही, नींबू का रस चाहिए. अब आप सेब को पीसकर सबसे पहले प्यूरी बना लीजिए. फिर आप प्यूरी में दही और नींबू का रस मिलाकर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करिए. अब आप 15-20 लगाकर रखिए. इसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए.  

4- यहां बताए गए मास्क से आप अपनी स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन को दूर कर सकती हैं. इससे आपकी त्वचा पर चमक भी आएगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया में गूंजा Modi-Modi, प्रवासी भारतीयों को PM Modi ने किया संबोधित
Topics mentioned in this article