हाथ पैर और आंख कमजोर होने से पहले इन 3 जगहों की सैर जरूर कर आइए, यकीन मानिए देखते रह जाएंगे नजारे

Hill stations : घुमक्कड़ी का मजा जवां उम्र में ही आता है. ऐसे में आप इन 3 जगहों को परिवार के साथ घूमने का एक प्लान जरूर बना लें. यकीन मनाइए यहां के खूबसूरत नजारे आपकी आंखों में हमेशा के लिए बस जाएंगे,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के सिरोही जिले में आना माउंट आबू  (Mount Abu) फेमस हिल स्टेशन (hill station) में से एक है.

Best places for holiday : कुछ लोग रिटायरमेंट और बाल बच्चों की शादी के बाद कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन ये सारे प्लान तब धरे के धरे रह जाते हैं, क्योंकि 60 की उम्र के बाद हाथ-पैर कमजोर पड़ने लगते हैं. इसके साथ ही धीरे-धीरे आंखों से दिखना कम होने लगता है, जिसके चलते आप चाह कर भी खुलकर घूमने का मजा नहीं ले पाते. घुमक्कड़ी का मजा जवां उम्र में ही आता है. ऐसे में आप इन 3 जगहों को परिवार के साथ घूमने का एक प्लान जरूर बना लें. यकीन मनाइए यहां के खूबसूरत नजारे आपकी आंखों में हमेशा के लिए बस जाएंगे, जिसे आप चाहकर भी कभी नहीं भूल पाएंगे. 

इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैर में झुनझुनी, अवसाद और चिड़चिड़ापन 

बेस्ट प्लेसेज फॉर हॉलीडे

माउंट आबू, राजस्थान

राजस्थान के सिरोही जिले में आना माउंट आबू  (Mount Abu) फेमस हिल स्टेशन (hill station) में से एक है, जहां एक बार परिवार के साथ जरूर घूमकर आना चाहिए. यहां पर आपको सुंदर झील के नजारे देखने को मिलेंगे, यहां पर बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यह हिल स्टेशन धरातल से 1220 मीटर की ऊंचाई पर है. 

जोग फॉल्स, कर्नाटक 

देश का सबसे ऊंचा झरना जोग फॉल्स (jog falls) कर्नाटक में है. यहां पर लगभग 829 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे की तरफ गिरता है. आप यहां पर इस खूबसूरत झरने का आनंद पहाड़ियों के बीच बैठकर उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इस झरने की आवाज कई किलोमीटर पहले से ही सुनाई देने लग जाती है.

Advertisement

मुन्नार, केरल

केरल के मुन्नार के नजारे भी आप एकबार जरूर देखें. आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा. यहां पर आप इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर दा डोलमेन रॉक पेंटिंग्स और टी म्यूजियम भी है, जहां की सैर कर सकते  हैं. जिन लोगों को रोमांच पसंद हैं उन्हें इन प्लेसेस पर जरूर विजिट करना चाहिए. 

Advertisement

न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन


 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article