Parenting tips : सद्गुरु से जानिए पेरेंट्स को क्या गलती बच्चे की परवरिश में नहीं करनी चाहिए

Parenting tips : आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे सद्गुरु के टिप्स बताने वाले हैं, जो पेरेंट्स होने के नाते बच्चे की परवरिश में नहीं करना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बच्चों को खुश रहना सिखाएं. वहीं, आप बच्चों को प्रकृति के साथ समय बिताने के लिए कहें.

Parenting tips : बच्चों के लिए पहली पाठशाला घर होती है. उसे बातचीत करने के ढ़ंग लेकर चलने-फिरने का सलीका घर से ही मिलता है. इसलिए घर में जब छोटा बच्चा होता है, तो बड़े से लेकर छोटे तक इस बात का ध्यान रखते हैं कि उसके सामने कैसे व्यहार करना है, क्योंकि बच्चे आपके ही तौर तरीके को फॉलो करते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे सद्गुरु के बताए गए कुछ ऐसी गलतियां हैं, जो पेरेंट्स होने के नाते बच्चे की परवरिश में नहीं करना चाहिए. 

इस औषधीय पौधे की 4 पत्तियों का काढ़ा रोज सुबह पीने से यूरिक एसिड में मिल जाएगी राहत

बच्चों की परवरिश में क्या गलती नहीं करना चाहिए

1- आपको माता-पिता होने के नाते घर का माहौल अच्छा बनाकर रखना चाहिए. कुछ घरों में बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं जिसका असर बच्चों के दिमाग पर बुरा पड़ता है. आपको घर का महौल हंसी मजाक, प्यार देखभाल और अनुशासन वाला रखना चाहिए.

2- अकसर कुछ माता-पिता पेरेंट्स बच्चों पर अपने सपनों का बोझ दे देते हैं बिना ये परवाह किए कि उनके बच्चे की क्या इच्छाएं हैं. जो कि उनके दिमाग पर बुरा असर डालती हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें. आप उनकी रुचियों  के बारे में भी बात करें. 

2- कई बार पेरेंट्स बच्चों को जरूरत से ज्यादा प्यार करते हैं जो उनको जिद्दी बना देता है. तो इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चों को समय समय पर डांट फटकार भी जरूरी है. बच्चों को खुश रहना सिखाएं. वहीं, आप बच्चों को प्रकृति के साथ समय बिताने के लिए कहें. पड़े पौधे का महत्व समझाएं, इससे बच्चे का दिमाग खुलेगा. यह बच्चे की सेहत के लिए बहुत अच्छा है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Dev Deepawali पर दुल्हन की तरह सजी Kashi
Topics mentioned in this article