इस बार मई जून की छुट्टियां मनाएं इस बर्फीली जगह, गर्मी से मिलेगी राहत और शोर-शराबे से सुकून

Hill stations : हम आपको इस बार की छुट्टियां के लिए एक ऐसा हिल स्टेशन बता रहे हैं, जहां पर आपको सुकून मिलने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रानीखेत भी आप जा सकते हैं. कुमाऊं की पहाड़ियों में बस उत्तराखंड का यह शहर बर्फ से ढका होता है.

Best hill stations : मई-जून के महीने में गर्मी का तापमान चरम पर होता है. ऐसे में लोग पहाड़ी जगहों की तलाश करते हैं, जहां उन्हें कुछ समय तपती धूप से राहत मिले. वहीं, इस महीने बच्चों के स्कूल की भी छुट्टियां चल रही होती हैं, इसलिए भी लोग ट्रैवल के लिए मई जून चुनते हैं. ऐसे में हम आपको इस बार की समर वैकेशन (best place to travel with family in summer) के लिए एक ऐसा हिल स्टेशन बता रहे हैं, जहां पर आपको सुकून मिलेगा. साथ ही, परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता सकेंगे, तो चलिए जानते हैं. 

मई जून की छुट्टी में कहां जाएं घूमने - Where to go during May-June holidays

- दिल्ली की गर्मी से राहत पाना है, तो फिर आपके लिए कुफरी (kufri hill station) बेस्ट जगह है. यहां पर आप रोमांचकारी ट्रैकिंग कर सकते हैं. यह जगह बहुत खूबसूरत है. 

गर्मियों का यह ड्रिंक होता है प्रोटीन का खजाना, फूंक देता है कमजोर हड्डियों में जान

- कसौल (kasol) भी गर्मी से राहत पाने के लिए बेस्ट है. ठंडी हवाएं, बर्फ और सुंदर नजारे आपको मंत्र मुग्ध कर देंगे. यह जगह सबसे अच्छी है. 

- रानीखेत (ranikhet) भी आप जा सकते हैं. कुमाऊं (kumaun pahadi) की पहाड़ियों में बस उत्तराखंड (Uttrakhand) का यह शहर बर्फ से ढका होता है. यहां पर नंदा देवी (nanda devi) के मनमोहक नजारे देखने को मिलते हैं. 

- नौकुचियाताल  (naukuchiyatal) यह नौ कोनों वाली झील के लिए जाना जाता है. आप यहां पर नौकाविहार कर सकते हैं, मछली पकड़ सकते हैं और रंग-बिरंगे पक्षियों को देखने का आनंद उठा सकते हैं.

- मुक्तेश्वर (Mukteswar) भी आप जा सकते हैं. यह भी उत्तराखंड की कुमाउं पहाड़ियों में बसा हुआ है. यहां के हरे-भरे बगीचे आपका मन मोह लेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Rohini Seat पर BJP की हैट्रिक या AAP की जीत?
Topics mentioned in this article