हेयर टाइप के अनुसार चुनें अपने बाल के लिए तेल, 1 महीने में लंबे बालों का सपना हो सकता है आपका पूरा

Best hair growth tips : हम आपको यहां पर ड्राई, ऑयली, थिन और डैंड्रफ प्रोन हेयर के लिए अलग-अलग तेल बता रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको बता दें कि शिया बटर आपको इंटेंस मॉइश्चराइज प्रदान करता है. यह इलास्टिसिटी को बेहत करता है. 

Apply hair oil according hair : बाल की सेहत अच्छी रखनी है, तो फिर आपको सप्ताह में एक या दो दिन ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए. इससे पहले आपको अपनी हेयर टाइप के बारे में पता होना चाहिए, तभी आप हेयर ग्रोथ और लेंथ को मेंटेन कर सकेंगी. तो चलिए जानते हैं बाल के मुताबिक कौन सा हेयर ऑयल आपके लिए बेस्ट है. हम आपको यहां पर ड्राई, ऑयली, थिन और डैंड्रफ प्रोन हेयर के लिए अलग-अलग तेल बता रहे हैं. 

आटे में ये चीज मिलाकर गूंथेंगी तो रोटियां बनेंगी गोल और मुलायम, घंटों तक बरकरार रहेगी सॉफ्टनेस नहीं होगी कड़ी

हेयर ग्रोथ के लिए कौन सा तेल लगाएं

रूखे बाल 

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं तो फिर आप जैतून का तेल लगाएं. इसमें फैटी एसिड और विटामिन भरपूर होता है जो आपके बालों को डीप कंडीशनिंग देता है. इससे आपके बालों में नमी बनी रहती है. 

Advertisement
ऑयली हेयर ऑयल

वहीं, तैलीय स्कैल्प के लिए आप जोजोबा, ग्रेपसीड या बादाम तेल लगा सकती हैं. यह सारे लाइट वेट ऑयल होते हैं, जो बालों को नैचुरली बैलेंस करते हैं. इससे आपके बाल मॉइश्चराइज अच्छे से होते हैं. 

Advertisement
पतले बाल के लिए तेल

पतले बालों के लिए आप आर्गन तेल, ग्रेपसीड या सनफ्लावर ऑयल लगाएं. यह सारे तेल आपके बालों को हाइड्रेट रखते हैं.  आप रोजहिप ऑयल भी बालों में अप्लाई कर सकती हैं. यह बालों के टेक्सचर में सुधार करता है.

Advertisement
कर्ली हेयर

इसके अलावा घुंघराले बालों की देखभाल में आप शिया बटर, एवोकाडो, ऑलिव ऑयल और आर्गन ऑयल आदि लगा सकती हैं. आपको बता दें कि शिया बटर आपको इंटेंस मॉइश्चराइज प्रदान करता है. यह इलास्टिसिटी को बेहतर करता है. 

Advertisement
डैंड्रफ हेयर में

 जबकि जिन बालों में रूसी ज्यादा होती है उनमें टी ट्री ऑयल, नीम का तेल या जैतून का तेल लगाना चाहिए. इससे हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: BJP नेता की बेटी पर Acid Attack: 2 गिरफ्तार | Waqf Bill का विरोध करने वालों को Notice
Topics mentioned in this article