Fast calorie बर्न करना चाहते हैं तो आज से खेलना शुरू कर दीजिए ये गेम, 15 दिन में गलेगा फैट

Fat loss tips : हम यहां पर आपको कुछ ऐसे गेम के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अपनी रूटीन में फॉलो करके लटकती चर्बी को आसानी से गला सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आप अगर जिम नहीं जा पा रहे हैं तो फिर तो बगल के पार्क में जाकर cycling करिए हर रोज.

Calorie burn tips : बढ़ता वजन रोकने का नाम नहीं ले रहा है और जिम और योगा क्लास जाने के लिए समय नहीं है. ऐसे में आप कुछ छोटे स्टेप्स अपनाकर अपने वजन को कम कर सकते हैं जिसके बारे में हम यहां बताने वाले हैं. लेकिन आपको इन्हें अपनी रूटीन में फॉलो करना होगा तभी जाकर आप पेट की चर्बी (belly fat) को गला पाएंगे, तो चलिए जानते हैं फैट बर्नर (fat burner game) गेम के बारे में जो आपके फिगर को मेंटेन करेंगे. 

Banana Peel हेयर मास्क से बालों की लंबाई 1 महीने में हो जाएगी कमर तक, जानिए बनाने की विधि

कैलोरी बर्न कैसे करें

  • आप अगर जिम नहीं जा पा रहे हैं तो फिर बगल के पार्क में जाकर साइक्लिंग करिए हर रोज. इससे आप 670 से 1000 कैलोरी बर्न कर सकते हैं.
eqkborp8
  • इसके अलावा आप बास्केटबॉल खेलकर भी आप कैलोरी को बर्न कर सकते हैं. इससे शरीर टोंड होती है. वहीं, आप स्प्रिंटिंग भी कर सकती हैं. इसमें आपको ज्यादा दूर नहीं बल्कि कम दूरी में तेज तेज दौड़ना होता है. यह 900 से 1500 कैलोरी जलाने में आपकी मदद करता है.
uab1ilu8
  • इसके अलावा आप बॉक्सिंग और स्विमिंग से भी अपने वजन को मेंटेन कर सकते हैं. आपको बता दें कि स्वमिंग से हर घंटे 500 से 800 कैलोरी जलती है. इससे हाथ पैर के जोड़ मजबूत होते हैं और मांसपेशियां मजबूत होती हैं. वहीं, बॉक्सिंग से आप 800 कैलोरी बर्न कर सकती हैं.

हाथ की खूबसूरती बढ़ाने और टैनिंग दूर करने के लिए आजमाएं ये आसान home remedy

  • फुटबॉल खेलकर भी आप अपने वजन को मेंटेन कर सकती हैं. यह भी आपके मांसपेशियों को मजबूत करने का काम करता है. इससे आप 600 से 900 कैलोरी जला सकते हैं हर दिन. जिम्नास्ट से भी आप 334 और 500 कैलोरी बर्न कर सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article