बैग करिए पैक और निकल पड़िए नॉर्थ ईस्ट के इन 3 हिल स्टेशन्स पर, गर्मियों की छुट्टियों के लिए है बेस्ट

हम आपको 3 जगहों के नाम बतायेंगे, जो सफेद पहाड़ों, घास के मैदानों और कल-कल करती नदियों व झरनों से घिरे होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्वोत्तर भारत का यह हिल स्टेशन अपने खूबसूरत नजारों और परंपराओं के लिए जाना जाता है.

Best place for summer vacation: गर्मी के मौसम में घूमने के लिए आप सुकून भरा हिल स्टेशन तलाश कर रहे हैं, तो इसके लिए हम यहां पर उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर नहीं बल्कि नार्थ ईस्ट के हिल स्टेशंस (North east hill stations for holiday) के बारे में बतायेंगे. हम आपको 3 जगहों के नाम बताएंगे, जो सफेद पहाड़ों, घास के मैदानों, और कल-कल करती नदियों व झरनों से घिरे होंगे. यह हिल स्टेशंस कभी ना भूलने वाले अनुभव आपको कराएंगे. आइए बिना देर किए जानते हैं…

अकेले घूमने का बढ़ रहा है लोगों में Craze, क्या Solo travelling सच में मजेदार और रोमांचक है?

गर्मी के मौसम में किस हिल स्टेशन जाएं - Which hill station should I visit in summer?

शिलांग, मेघालय

पूर्वोत्तर भारत का यह हिल स्टेशन अपने खूबसूरत नजारों और परंपराओं के लिए जाना जाता है. देवदार के पेड़ों से घिरा एक खूबसूरत शहर शिलांग मेघालय की राजधानी भी है. यहां पर हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवा इस हिल स्टेशन को घूमने के लिए उपयुक्त बनाती है. इस जगह को 'पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है.

घूमने के लिए सही मौसम

सितंबर से मई घूमने के लिए सबसे सही समय है.

गंगटोक, सिक्किम

बेहद आकर्षक, खुशनुमा और बादलों से घिरा हुआ सिक्किम की राजधानी गंगटोक से आपको कंचनजंगा का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. यह प्राचीन हिल स्टेशन हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के लिए बहुत सारे ट्रेकर्स का बेस भी है. केबल कार में बैठकर आप यहां कि सुंदरता और खूबसूरत घुमावदार पहाड़ी सड़कों का आनंद ले सकते हैं.  

Advertisement
घूमने के लिए सही मौसम

आप यहां पर किसी भी मौसम में घूमने के लिए आ सकते हैं. यह हर मौसम में पर्यटकों के लिए अनुकूल है. 

Advertisement
तवांग, अरुणाचल प्रदेश

पूर्वोत्तर भारत के सबसे ठंडे हिल स्टेशनों में से एक तवांग की बेशकीमती संपत्ति चार सौ साल पुराना मठ है, जो भारत में सबसे बड़े मठों में से एक है और बौद्ध धर्म का एक महत्वपूर्ण पवित्र स्थल भी. आप यहां पर बाप टेंग कांग, नूरानांग जैसे खूबसूरत झरने, सांगेत्स और बंगा जंग जैसी प्राचीन झीलें व गर्म झरनों का आनंद ले सकते हैं. 

Advertisement
घूमने के लिए सही मौसम

यहां पर आप मार्च से लेकर जून फिर सितंबर से अक्टूबर घूमने के लिए आ सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह की धारदार गेंदबाजी, रूट का शतक, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट | Cricket
Topics mentioned in this article