रोजाना सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाने पर मिलते हैं कई फायदे, पेट से लेकर स्किन तक रहती है अच्छी  

Curry Leaves: सेहत और स्किन दोनों को ही कई फायदे देते हैं करी पत्ते. जानिए इन पत्तों को खाली पेट खाने के शरीर को मिलते हैं कौन-कौनसे फायदे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Curry Leaves Benefits: खाली पेट करी पत्ते खाने के फायदे जानें यहां.

Healthy Leaves: जीवनशैली के छोटे-छोटे बदलाव सेहत को बड़े-बड़े फायदे देते हैं. खानपान में कुछ फूड्स को शामिल करना और कुछ को हटाना भी लाभकारी साबित होता है. करी पत्ते (Curry Leaves) शरीर पर एक नहीं बल्कि कई तरह से सकारात्मक असर दिखाते हैं जिस चलते इन पत्तों को डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. खासतौर से सुबह के समय इन पत्तों को खाली पेट खाया जा सकता है. करी पत्ते आमतौर पर तड़का लगाने में इस्तेमाल किए जाते हैं और इन्हें दक्षिण भारतीय पकवानों में खूब डाला जाता है. विटामिन सी, फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन और निकोटिन एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर करी पत्ते सेहत को कौन-कौनसे फायदे देते हैं आप भी जान लीजिए. 

चिपचिपे बालों ने गर्मियों में कर दिया है परेशान तो ये 5 टिप्स आ सकते हैं काम, यहां जानिए Greasy Hair से छुटकारा पाने के तरीके 

खाली पेट करी पत्ते खाने के फायदे | Benefits Of Eating Curry Leaves On Empty Stomach 

पाचन रहता है बेहतर 

करी पत्ते रोजाना सुबह के समय खाली पेट खाए जाएं तो पाचन के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं. इन पत्तों का असर बाउल मूवमेंट बेहतर करने में नजर आता है. इसके अलावा, कब्ज जैसी दिक्कतें भी करी पत्ते के सेवन से दूर हो सकती हैं. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

बालों का झड़ना होता है कम

करी पत्ते बाहरी रूप से ही नहीं बल्कि बालों को अंदरूनी रूप से भी पोषण देने में मददगार साबित होते हैं. इन पत्तों के सेवन से बालों को विटामिन, फॉस्फोरस और आयरन समेत कई पोषक तत्व मिलते हैं जो बालों को अंदरूनी रूप से पोषण देकर मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना (Hair Fall) रोकते हैं. आप रोजाना करी पत्ते खा सकते हैं. ध्यान रहे कि खाली पेट करी पत्ते खाने के बाद आप कम से कम आधे घंटे तक कुछ और ना खाएं. 

Advertisement
वजन घटाने में असरदार 

अगर आप उन लोगों में से हैं जो वजन घटाने (Weight Loss) की कोशिश में लगे हैं तो करी पत्तों का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. करी पत्ते खाने पाचन बेहतर करते हैं, डिटॉक्सिफिकेशन और कॉलेस्ट्रोल लेवल कम करने में भी फायदा देते हैं. करी पत्ते खाने के बाद एक गिलास पानी पी लेने पर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले टॉक्सिन दूर हो जाते हैं. 

Advertisement
मॉर्निंग सिकनेस होती है दूर 

सुबह के समय बहुत से लोगों को मॉर्निंग सिकनेस होती है. मॉर्निंग सिकनेस में सुबह के समय उल्टी (Vomiting) जैसा भी महसूस होता है और जी मिचलाने लगता है. ऐसे में करी पत्ते का सेवन इस दिक्कत को दूर करने में असरदार साबित हो सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और करिश्मा तन्ना एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?
Topics mentioned in this article