गुलाबजल में इस चीज को मिलाकर लगाइए चेहरे पर, पार्लर जैसा डायमंड फेशियल ग्लो मिलेगा घर पर

यहां बताए गए नुस्खे से आपके आपके पोर्स में जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल आएंगे, जिससे स्किन खिली-खिली नजर आएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Glowing skin tips : आपको घर पर पार्लर जैसा ग्लो पाने के, जिसके बारे में हम आपको आगे आर्टिकल में बता रहे हैं....

Vitamin e beauty benefits : आपको अचानक किसी शादी या पार्टी में जाना है और पार्लर जाने का समय नहीं है? ऐसे में आपको घरेलू नुस्खा आजमाना चाहिए, जी हां. हम यहां पर एक ऐसी होम रेमेडी बता रहे हैं, जिससे आपके चेहरे पर इंस्टैंट निखार आ सकता है. आपको बस गुलाब जल में 1 विटामिन ई कैप्सूल मिक्स करके रात में फेस पर अप्लाई करना है. और  सुबह में गुनगुने पानी से फेस को अच्छे से धो लेना है. इसके बाद सीरम या मॉइश्चराइजर अप्लाई करना है. इसके अलावा कुछ और नुस्खे भी हैं आपको घर पर पार्लर जैसा ग्लो पाने के, जिसके बारे में हम आपको आगे आर्टिकल में बता रहे हैं....

भले ही स्वाद में कड़वा है इस सब्जी का जूस, लेकिन एक घूंट इन 5 बीमारियों से रखेगा कोसों दूर

घर पर कैसे पाएं पार्लर जैसे निखार

नमक और कच्चा दूध

आपको 2 चम्मच कच्चा दूध चाहिए और उसमें चुटकीभर नमक मिक्स कर लीजिए. अब आप इसका पेस्ट बना लीजिए और चेहरे पर अच्छे से अप्लाई कर लीजिए और 2 से 5  मिनट चेहरे पर हल्के हाथ से रब करें, फिर आप फेस को क्लीन कर लीजिए लीजिए और एक लाइट फेस क्रीम अप्लाई कर लीजिए. . 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी और दूध

आप दूध में मुल्तानी मिट्टी मिक्स करके फेस पैक तैयार कर लीजिए. इस पैक को आप चेहरे से लेकर गर्दन तक के एरिया में अच्छे से लगा लीजिए. फिर 15 मिनट तक लगाकर रखिए. इसके बाद पानी से फेस को अच्छे से साफ कर लीजिए. फिर सीरम या मॉइश्चरजर फेस पर अप्लाई करिए. 

Advertisement

यहां बताए गए नुस्खे से आपके आपके पोर्स में जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल आएंगे, जिससे चेहरे पर निखर जाएगा और स्किन खिली-खिली लगेगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!