चेहरे पर लगाना शुरू कर दिया कच्चा दूध तो निखर जाएगी त्वचा, दाग-धब्बों का मिट जाएगा नामोंनिशान

Raw Milk Benefits: कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने पर एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. जानिए स्किन पर सही तरह से कच्चा दूध किस तरह लगाया जाता है और इससे त्वचा को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raw Milk For Glowing Skin: त्वचा को निखारने के लिए लगाया जा सकता है कच्चा दूध.

Skin Care: स्किन केयर में रसोई की अलग-अलग चीजों को इस्तेमाल किया जाता है. बहुत सी फायदेमंद चीजों में से एक है कच्चा दूध. इस दूध में विटामिन, खनिज और एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. अगर आपकी त्वचा पर डेड स्किन सेल्स जमी हैं या चेहरे पर गंदगी नजर आती है तो कच्चे दूध (Raw Milk) को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे स्किन की टैनिंग कम होती है और दाग-धब्बे (Dark Spots) हल्के होने में असर दिखता है. ऐसे में यहां जानिए चेहरे पर किस-किस तरह से लगाया जा सकता है कच्चा दूध. 

नाक बंद है तो एक्सपर्ट के बताए इस नुस्खे को देख लें आजमाकर, इस पोटली को सूंघने पर खुल जाएगी Blocked Nose

चेहरे पर कैसे लगाएं कच्चा दूध | How To Apply Raw Milk On Face 

कच्चे दूध को चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है. कच्चे दूध को एक कटोरी में निकालें और उसमें रूई डुबोएं. चेहरे पर इस रूई को मलें. आपको गंदगी छूटती हुई नजर आने लगेगी. कुछ देर चेहरे को दूध से साफ करने के बाद पानी से धो लें. चेहरे पर इस तरह सुबह-शाम दूध से क्लेंजिंग की जा सकती है. 

Advertisement
दूध और शहद 

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद को दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. दूध और शहद को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने के लिए रूई को इस मिश्रण में डुबोएं और चेहरे पर लगा लें. 

Advertisement
दूध और चावल का आटा 

दूध और चावल को एकसाथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें. इस स्क्रब (Scrub) को चेहरे पर हल्के हाथ से मलकर चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है. दूध और चावल को चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी लगाया जा सकता है. 

Advertisement
दूध और हल्दी 

सालों से दादी-नानी इस नुस्खे को आजमाती आ रही हैं. कटोरी में 2 चम्मच दूध और उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर रखें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. त्वचा निखर जाती है. इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखा जा सकता है. 

Advertisement
दूध का टोनर 

चेहरे के लिए इस टोनर (Milk Toner) को बनाना आसान है. टोनर बनाने के लिए कच्चे दूध में गुलाबजल मिलाकर इस टोनर को इस्तेमाल किया जा सकता है. 2 चम्मच में एक चम्मच गुलाबजल मिलाने पर ही टोनर तैयार हो जाता है. कोशिश करें कि आप एक साथ बहुत सारा टोनर बनाकर ना रख लें. इस तैयार टोनर को चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं और फिर धोकर छुड़ा लें. 

दूध और केला 

दूध के साथ केले (Banana) को मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखा जा सकता है. आधे केले को मसलकर एक कटोरी दूध में मिलाएं और फेस पैक बना लें. इस फेस पैक को बनाने के लिए आधे केले में जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट बनाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Congress नेता Prithviraj Chauhan का बड़ा बयान, दिल्ली में Kejriwal जीत जाएंगे
Topics mentioned in this article