रात में फेस पर केमिकल क्रीम लगाने से बेहतर है घी लगाएं, फायदे होंगे ज्यादा

घी में कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जैसे ओमेगा-3, ओमेगा-9, फैटी एसिड और विटामिन ए, के, ई आदि. ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घी के इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkle free face) कम होती हैं.

Ghee for skin care : डे स्किन केयर में हम सनस्क्रीन जरूर लगाते हैं, वैसे ही रात में त्वचा का ख्याल रखने के लिए अच्छी नाइट क्रीम फेस निखारने के लिए लगाते हैं. लेकिन आपके पास किसी दिन नाइट क्रीम नहीं है फिर घी भी अप्लाई कर सकती हैं फेस पर. इसके फायदे नाइट क्रीम से कहीं ज्यादा होते हैं. असल में इस डेयरी प्रोडेक्ट में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी त्वचा को नैचुरल ब्यूटी देते हैं. गर्मी में तप रहा है घर तो बस ये करने से हो जाएगा एकदम कूल कूल, नहीं पड़ेगी एसी और कूलर की जरूरत

घी फेस पर कैसे करें अप्लाई

1- रात के समय आप अगर घी चेहरे पर अप्लाई करते हैं, तो फिर आपके फेस के दाग-धब्बे कम होते हैं. इससे स्किन भी मुलायम और चमकदार होती है. 

2- घी को इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आता है. इससे रूखापन भी कम होता है. साथ ही चेहरे से जुड़ी कई सारी समस्याएं कम होती हैं. 

3- घी के इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkle free face) कम होती हैं.  यह फेस पर कसाव (skin tightening tips) लाने का काम करता है. वहीं, घी कटे-फटे होठों को ठीक करने में भी मदद करता है. घी को लिप बाम की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं.

4- घी में कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जैसे ओमेगा-3, ओमेगा-9, फैटी एसिड और विटामिन ए, के, ई आदि. ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भक्तों की भारी भीड़, भक्तों की तबियत बिगड़ी | Mathura
Topics mentioned in this article