Belly Fat : सुबह किए जाने वाले ये 5 काम कर सकते हैं बेली फैट को कम, जिम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत 

Belly Fat Loss: पेट की चर्बी को कम करने में मदद करने वाले ये काम सुबह कर लिए जाएं तो कुछ ही दिनों में वजन कम होता हुआ दिखने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Weight Loss: आसानी से चाहते हैं वजन घटाना तो अपना लें ये आदतें.

Weight Loss: पेट की चर्बी से परेशान लोगों की दिक्कतें सिर्फ वे ही समझ सकते हैं. लड़कियों को क्रॉप टॉप या स्टाइलिश कपड़े पहनने से पहले हजार बार सोचना पड़ता है, तो वहीं लड़कों के लिए तो और भी ज्यादा कंपीटीशन है, बॉडी बनाने का दबाव है. लेकिन, हर किसी के पास जिम में पसीना बहाने का समय भी तो नहीं है. इसलिए ऐसी कुछ अच्छी आदतें (Habits) हैं जिन्हें सुबह के समय अपनाकर आप ढेर सारा वजन कम (Weight Loss) कर सकते हैं. ये काम शरीर के मोटापे (Fat) को कम करेंगे और आप परफेक्ट शेप में नजर आने लगेंगे.

बेली फैट कैसे कम करें | How to Reduce Belly Fat 

 गर्म पानी 


सुबह-सुबह हल्का गर्म पानी पीना पेट की चर्बी (Belly Fat) को कम करने में बेहद फायदेमंद है. पानी शरीर को बराबर मात्रा में हाइड्रेट करता है. साथ ही, शहद या नींबू डालकर गुनगुना पानी पीने से फैट बर्न (Fat Burn) भी होने लगता है. 

नाश्ते में प्रोटीन और फाइबर 

प्रोटीन और फाइबर से भरा नाश्ता करने पर दिनभर फूड क्रेविंग्स कम होती हैं. ऐसा नाश्ता शरीर को दिनभर की शक्ति और ताकत भी देता है और हर घंटे लगने वाली भूख को भी दूर रखता है जिससे फूड इंटेक कम होता है. आप अंडे, दही और मेवे आदि अपने नाश्ते में शामिल कर सकते हैं. 

स्नैक्स लेना ना भूलें 

आपको हेल्दी नाश्ता ही नहीं बल्कि बाद के लिए हेल्दी स्नैक्स खाने की भी जरूरत है. बॉडी मशीन की तरह है जिसे कुछ घंटों बाद आहार देना होता है. हेल्दी स्नैक्स खाने पर आपका मेटाबोलिज्म बेहतर होगा और वजन घटने में मदद मिलेगी. 

पानी की बोतल 

सुबह उठकर पानी पीने के अलावा आपको अपने साथ हमेशा एक पानी की बोतल लेकर निकलना चाहिए और दिन में कम से कम 2 लीटर पानी पीने की कोशिश करनी चाहिए. 

एक्टिव रहना 

जिम ना जाने का ये मतलब नहीं कि आप शरीर को हिलाए डुलाए ही ना. थोड़ी एकसरसाइज आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. सुबह के समय 20 मिनट की स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मेटाबोलिज्म को बूस्ट करती है. कोशिश करें कि सुबह के समय थोड़ी एकसरसाइज कर लें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

पुलिसकर्मी ने आत्‍महत्‍या के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे किशोर को बचाया, अब जमकर हो रही तारीफ 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express
Topics mentioned in this article