बार‍िश के इस मौसम में सब सब्‍ज‍ियों को छोड़ इन 4 को डाइट में कर लें शाम‍िल, हर बीमारी रहेगी कोसों दूर

Healthy Vegetables in Monsoon: बारिश के मौसम में कुछ ऐसी सब्जियां भी मिलती है जो इंफेक्शन से बचने में मदद करती हैं और इम्यूनिटी बूस्ट करती हैं. इन्हें डाइट में शामिल कर इस मौसम में सेहत बनाए रखने में मिलेगी मदद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह सब्‍ज‍ियां मॉनसून में जरूर खाइए.

Healthy Vegetables in Monsoon: बारिश के मौसम में खानपान में सावधानी जरूरी होती है. इस मौसम जरा सी भी लापरवाही से  बीमार पड़ने का खतरा होता है और इसीलिए बड़े बुजुर्ग से लेकर डायटिशियन तक बाहर के खाने (Barish Me Kya Nahi Khana Chahiye) से परहेज रखने की सलाह देते हैं. इस समय फूड पॉइजनिंग का खतरा बहुत अधिक होता है. ऐसे में जितना हो सके घर पर तैयार फ्रेश खाना ही खाना चाहिए. खासकर, फल, हरी सब्जियां (Barish Me Kaun Si Sabji Khani Chahiye ) डाइट में शामिल करना चाहिए. सब्जियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. मॉनसून के समय कुछ ऐसी सब्जियां भी मिलती है जो इंफेक्शन से बचने में मदद करती हैं और इम्यूनिटी बूस्ट करती हैं. इस मौसम में डाइट में इन सब्जियों को शामिल करने से सेहत को काफी फायदा हो सकता है. आइए जानते हैं बारिश के मौसम में कौन सी सब्जियां हमें इंफेक्शन से बचने (Infection Se Bachne Wali sabjiyan) में करती हैं मदद.

याददाश्‍त कर देगा एकदम कंप्‍यूटर से भी तेज, जापानी मेमोरी की यह तकनीक आज से ही अपना लें छात्र

बारिश के मौसम में इंफेक्शन से बचाने वाली सब्जियां (Healthy Vegetables in Monsoon to avoid infections)

लौकी और तोरई

बारिश के मौसम में आने वाली सब्जियों में लौकी सबसे ज्यादा पौष्टिक मानी जाती है. लौकी में सॉल्युबल और इनसॉल्युबल दोनों तरह के फाइबर पाया जाता है और डाइजेशन को बेहतर करने में मदद करता है. इसमें मौजूद आयरन, विटामिल बी और सी बॉडी को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. यह बुखार, खांसी जैसी बीमारियों के इलाज में भी मदद करता है. तोरई भी लौकी की ही तरह जल्दी पचने वाली सब्जी है. यह डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी रखती है. फाइबर से पेट साफ रहता है. इंफेक्शन, पेट दर्द, कब्ज आदि नहीं होने देती है.

Advertisement

करेला

करेले का टेस्ट भले ही कड़वा हो, लेकिन यह सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है. खासकर बारिश के मौसम में करेला इंफेक्शन से बचाने का काम करती है. इसमें मौजूद मिनरल्स, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स मौसमी बीमारियों से बचाते हैं. इसमें मौजूद एंटीबायोटिक हानिकारक बैक्टीरिया से बचाते हैं और खून साफ करते हैं. 

Advertisement

चुकंदर

चुंकदर मॉनसून के मौसम में आने वाली प्रमुख सब्जी है और यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. बॉडी में हीमोग्लोबिन लेवल को सुधारने में चुकंदर सबसे ज्यादा मददगार होती है. इसमें मौजूद आयरन, विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर और मैंगनीज सेहत को बेहतर करते हैं और इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग करते हैं.

Advertisement

खीरा

खीरा में काफी मात्रा में पानी होता है जबकि इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है. यह बॉडी को हाइड्रेट रखता है और बॉडी से टॉक्सिन का बाहर निकालने में मदद करता है.

Advertisement

इनसे रहें दूर 

बारिश में हरी पत्तेदार सब्जियों को डाइट में शामिल करने से बचना चाहिए. इनमें बैक्टीरिया, कीटाणु, फंगस, धूल-मिट्टी काफी ज्यादा होते हैं. इसके अलावा फूल गोभी और पत्ता गोभी जैसी सब्जियों से भी दूर रहे. इनमें फंगस लगने का खतरा होता है. 

Featured Video Of The Day
CCTV में कैद वारदात, Bengaluru में Jewelery Shop को 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूटा | VIRAL VIDEO