डार्क सर्कल्स को हटा देता है इस एक फल का छिलका, लगाने पर दिखेगा असर और लौट आएगी आंखों की खूबसूरती 

Dark Circles: आंखों के नीचे कई कारणों से काले धब्बे पड़ जाते हैं. इन काले धब्बों को छुड़ाने में कुछ घरेलू नुस्खों का कमाल का असर देखने को मिलता है. ऐसे ही एक उपाय का जिक्र यहां किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Dark Circles Home Remedies: डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए आजमाएं यहां बताया नुस्खा. 

Skin Care: डार्क सर्कल्स चेहरे के निखार को ढक देते हैं. चाहे चेहरे पर कुछ भी लगा लिया जाए या चेहरे पर कितना ही ग्लो हो, डार्क सर्कल्स चांद पर दाग जैसे दिखाई पड़ते हैं. कई बार डार्क सर्कल्स (Dark Circles) इतने गहरे होते हैं कि देखने वाले भी आ-आकर पूछने लगते हैं कि कहीं आप बीमार तो नहीं हैं. आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे बढ़ती उम्र, कमजोरी, धूप का असर, नींद की कमी और तनाव. वहीं, शरीर में पानी की कमी भी डार्क सर्कल्स का कारण बनती है. इन डार्क सर्कल्स को छुड़ाने के लिए आप केले के छिलकों (Banana Peels) का इस्तेमाल कर सकते हैं. केले के छिलकों को आंखों पर कैसे लगाएं कि डार्क सर्कल्स छूट जाएं, जानिए यहां.

कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं तो इन 5 टिप्स को जान लीजिए तुरंत, चेहरे पर दिखने लगेगी चमक 

डार्क सर्कल्स के लिए केले के छिलके | Banana Peels For Dark Circles 

कई फलों के छिलके त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. इसी सूची में केले के छिलके भी आते हैं. केले के छिलकों में पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा पाई जाती है. ये छिलके विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई, जिंक, आयरन, पौटेशियम और मैंगनीज के अच्छे स्त्रोत होते हैं. इसके अलावा, इनमें स्किन को हाइड्रेट करने वाले और कोलाजन प्रोड्यूस करने वाले गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में भी कारगर साबित होते हैं. 

पेट है खराब और अपच ने कर दिया है खाना-पीना मुश्किल, तो ये 5 घरेलू उपाय दूर कर देंगे Upset Stomach की दिक्कत

Advertisement

केले के छिलके आंखों के नीचे पड़े काले घेरे, पफी आइज (Puffy Eyes) की दिक्कत और झुर्रियों को कम करने में भी असर दिखाते हैं. इन छिलकों के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले चेहरे को धोकर साफ कर लें. इसके बाद स्किन को हल्के हाथों से पोंछकर साफ करें. अब केले को छीलें और उसके छिलके को आंखों के नीचे हल्के हाथ से मलकर तकरीबन 10 मिनट लगाए रखने के बाद हटाएं और धो लें. इन छिलकों को डार्क सर्कल्स के साथ-साथ पूरे चेहरे पर भी लगाए रखा जा सकता है. चेहरे को चमक, निखार और एंटी-एजिंग गुण देने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement
ये नुस्खे भी आएंगे काम 
  • डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए खीरे के रस को आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. आंखों के नीचे पड़े काले घेरों पर खीरे के स्लाइसेस का भी अच्छा असर पड़ता है. 
  • आलू के रस का इस्तेमाल भी डार्क सर्कल्स हल्का करने में नजर आ सकता है. करना बस इतना होगा कि आलू को घिसकर और निचौड़कर रस निकालें और इसे उंगलियों या रूई की मदद से डार्क सर्कल्स पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 
  • टमाटर के रस का भी डार्क सर्कल्स पर अच्छा असर दिखता है. इस रस को 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. टमाटर का फेस पैक बनाकर भी लगाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article