सरसों तेल में इन 2 चीजों को मिक्स करके लगाइए बालों में घुटने तक लंबे हो जाएंगे आपके हेयर, हर कोई पूछेगा इनका राज

Hair mask for long hair : सरसों तेल में 2 खास चीजों को मिक्स करके हेयर मास्क की तरह बाल में अप्लाई करती हैं, तो फिर आपके स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे बालों की लंबाई बढ़ेगी. ये दो चीजें क्या हैं आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair care tips : 2 टेबलस्पून सरसों तेल, 1 टेबलस्पून  अलसी बीज पाउडर और 1 टेबलस्पून आंवला पाउडर  ले लीजिए. 

Hair growth oil : सरसों तेल का इस्तेमाल पुराने समय से बाल की देखभाल के लिए किया जा रहा है. इसके पोषक तत्व बाल के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने के साथ उनकी लंबाई को भी बढ़ाते हैं. अगर आप घुटनों तक लंबे बाल चाहते हैं, तो सरसों तेल में 2 खास चीजों को मिक्स करके हेयर मास्क की तरह बाल में अप्लाई करती हैं, तो फिर आपके स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे बालों को मजबूती मिलेगी और हेयर ग्रोथ भी अच्छी होगी. ये दो चीजें क्या हैं, आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है...

धनिया और मेथी का पानी मेरे तरीके से पीकर देखो, मिलेंगे 5 ऐसे फायदे जिसे जान हैरान हो जाएंगे आप

सरसों तेल में क्या मिक्स करके लगाएं? 

  1. आप सरसों तेल में अलसी बीज मिक्स कर सकते हैं क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, और विटामिन E होते हैं, जो बालों के विकास में मदद करते हैं. ये बालों को नमी और चमक प्रदान करते हैं और उन्हें झड़ने से बचाते हैं. 
  2. सरसों तेल में आंवला पाउडर मिक्स करके बालों में लगाने से बाल की नैचुरल शाइन कायम रहती है. दरअसल, इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो बालों की सेहत को बेहतर करते हैं. साथ ही, आंवला बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है, बालों को घना और मजबूत बनाता है, और बालों का रंग भी काला और शाइनी रखता है.

सरसों तेल में आंवला और अलसी बीज मिलाकर लगाने का तरीका क्या है

  •  2 टेबलस्पून सरसों तेल, 1 टेबलस्पून  अलसी बीज पाउडर और 1 टेबलस्पून आंवला पाउडर  ले लीजिए. 

अब एक छोटे सॉस पैन में सरसों तेल को गरम करें फिर इसमें अलसी बीज और आंवला पाउडर को मिक्स कर लीजिए. इसके बाद मिश्रण को अपने पूरे बालों में अच्छे से अप्लाई करिए. फिर हल्के हाथों से मसाज दीजिए और 30 मिनट से 1 घंटे तक बालों में मिश्रण को लगाकर रखें. अंत में आप हेयर वॉश कर लीजिए. 

सरसों तेल में अलसी और आंवला मिलाकर लगाने के फायदे

  • बालों की लंबाई बढ़ाएं
  • बालों का झड़ना कम करे
  • नमीयुक्त और मुलायम बाल
  • बालों का घना करे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Raghupati Raghav Rajaram गाने पर मचा बवाल, क्यों मांगनी पड़ी Singer Devi Kumari को माफी?
Topics mentioned in this article