सिर दर्द में माथे पर बाम लगाते हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया ऐसा करने से क्या होता है

Balms on the Forehead: क्या आप भी सिर में हल्का दर्द होने पर माथे पर बाम लगा लेते हैं? अगर हां, तो ऐसा कर आप अपनी स्किन को नुकसान पहुंचा रहे हैं. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कैसे-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या माथे पर बाम लगानी चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-

Balms on the Forehead: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय-समय पर सिर में दर्द होना आम बात है. इससे अलग कई लोग मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन के सामने ज्यादा समय बिताते हैं, जिससे भी सिर में दर्द की परेशानी बढ़ जाती है. अब, इस तरह के दर्द को कम करने के लिए कई लोग बाम का इस्तेमाल करते हैं. सिर में दर्द होने पर ज्यादातर लोग माथे पर बाम लगा लेते हैं. इससे अलग कई बार सर्दी-जुकाम होने पर भी लोग इस तरीके को अपनाते हैं. बाम लगाने से आपको तुरंत राहत भी मिल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये राहत आपकी स्किन पर खराब असर डाल सकती है?

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन की डॉक्टर बताती हैं, 'माथे पर बाम लगाने से चेहरे पर झाइयां या दाग-धब्बे हो सकते हैं. खासकर जो लोगों पहले से ही झाइयों से परेशान हैं, उनके लिए परेशानी और बढ़ सकती है.'

Lemons and Diabetes: क्या डायबिटीज के मरीजों को नींबू पानी पीना चाहिए? जानें सुबह इस ड्रिंक को पीने से ब्लड शुगर पर कैसा असर होता है

Advertisement

डॉ. शरद बताती हैं, 'बाम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को सूरज की रोशनी के प्रति ज्यादा संवेदनशील बना सकते हैं, जिससे समय के साथ स्किन पर पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम बढ़ सकती है.'

Advertisement

डॉ. शरद से अलग एक अन्य डर्मेटोलॉजिस्ट माधुरी अनंतवार बताती हैं, 'माथे पर बाम लगाने से आपको इरिटेंट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस (Irritant Contact Dermatitis) हो सकता है. यानी बाम लगाने से आपकी स्किन इरिटेट होकर पिगमेंटेशन को बढ़ाने लगती है. ऐसे में स्किन पर डायरेक्ट इस तरह की बाम लगाने से बचें.'

Advertisement

Advertisement

ये गलतियां भी बढ़ सकती हैं झाइयां

बाम लगाने से अलग अपने वीडियो में जयश्री शरद आगे बताती हैं, 'स्किन पर सीधे परफ्यूम लगाने से भी झाइयों की परेशानी बढ़ सकती है. इन सब से अलग अगर आप हेयर कलर लगाते हैं, तो ये भी आपके चेहरे पर झाइयों को बढ़ाने का कारण बन सकता है. हेयर कलर में PPD यानी पैरा-फेनिलिनेडियम (Para-phenylenediamine) होता है. PPD इरिटेंट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की परेशानी को बढ़ा सकती है.'

ऐसे में अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या चेहरे पर पहले से ही झाइयां हैं, तो इस स्थिति पर माथे पर बाम, सिर में  PPD वाला हेयर कलर और स्किन पर सीधे परफ्यूम लगाने से बचें. इससे अलग सिर दर्द होने पर आप नेचुरल तरीकों की मदद ले सकते हैं. हेयर कलर की जगह नेचुरल हिना का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही परफ्यूम को कपड़ों पर स्प्रे कर सकते हैं. कपड़ों पर परफ्यूम की खुशबू ज्यादा समय तक रहती भी है. इन कुछ खास बातों पर ध्यान देकर आप अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI