विज्ञापन

हेयर ग्रोथ करनी है बढ़िया तो ऐसे अप्लाई करें एलोवेरा जैल, कम समय में बाल की लंबाई हो सकती है दोगुनी

आपको एलोवेरा जैल को 4 तरीकों से अपने बालों में हेयर ऑयल (best hair oil to promote hair growth)की तरह अप्लाई करना है. ऐसा आप हफ्ते में एक दिन भी कर लेती हैं तो कम समय में आपकी हेयर ग्रोथ में सुधार हो सकता है. 

हेयर ग्रोथ करनी है बढ़िया तो ऐसे अप्लाई करें एलोवेरा जैल, कम समय में बाल की लंबाई हो सकती है दोगुनी
aloevera hair mask : आप अपने बालों में एलोवेरा जैल से स्कैल्प को मालिश कर सकती हैं.

Hair growth tips : क्या आप भी लंबे बाल रखने की शौकीन हैं लेकिन आपकी हेयर ग्रोथ बहुत ही स्लो है? तो आपके लिए हम ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिसको अप्लाई करने से आपके बाल काले, घने होने के साथ लंबे भी होंगे जैसी आपकी ख्वाहिश है. इसके लिए आपको एलोवेरा जैल को 4 तरीकों से अपने बालों में हेयर ऑयल (best hair oil to promote hair growth)की तरह अप्लाई करना है. ऐसा आप हफ्ते में एक दिन भी कर लेती हैं तो कम समय में आपकी हेयर ग्रोथ में सुधार हो सकता है. 

चेहरा 30 की उम्र में लगने लगा है बूढ़ा, स्किन पर नजर आने लगी है झुर्रियां और फाइन लाइन तो डाइट को ऐसे करें प्लान

बाल में एलोवेरा जैल कैसे लगाएं - how to apply aloe vera gel on hair

बादाम तेल और एलोवेरा जैल - Almond oil and aloe vera gel

आप अपनी हेयर ग्रोथ में सुधार करना चाहती हैं तो फिर आप जब भी अपने बाल में तेल लगाएं तो उसमें एलोवेरा जैल मिक्स कर लीजिए. आप चाहें तो इस मिक्सर को गुनगुना करके भी बालों में लगा सकती हैं. आप नारियल तेल के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं. यह भी कारगर साबित होगा. 

एलोवेरा हेयर मास्क - Aloevera hair mask

आप अपने बालों में एलोवेरा जैल से स्कैल्प को मालिश कर सकती हैं. 1 या 2 घंटे लगाकर रखने के बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए. 

अदरक और एलोवेरा जैल - Ginger and AloeVera Gel

 1 छोटा टुकड़ा अदरक का रस आपकी हेयर ग्रोथ में रामबाण साबित हो सकता है. बस आप इसमें एलोवेरा जैल मिलाकर 10 से 15 मिनट बाल में अप्लाई करिए, फिर 1 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए. ऐसा आप सप्ताह में 1 दिन भी कर लेती हैं तो बाल की चमक और लंबाई में 7 दिन में अंतर नजर आ सकता है. 

अरंडी के तेल में मेथी और एलोवेरा जैल - Fenugreek and aloe vera gel in castor oil

अरंडी के तेल में मेथी और एलोवेरा जैल मिलाकर लगाने से भी आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी हो सकती है. बस आप 1 कप एलोवेरा जैल में 2 चम्मच मेथी पाउडर और अरंडी तेल मिलाकर बाल में अप्लाई कर लीजिए. इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल को अच्छे से साफ कर लीजिए. यह तरीका भी बहुत कारगर साबित हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com