Eid पर Kareena Kapoor से लेकर सारा अली खान तक के मेकअप लुक्स से आप भी ले सकती हैं आयडिया, दिखेंगी बेहद खूबसूरत 

Bakrid 2023: आज मनाई जा रही है बकरीद. इस खास मौके पर सेलेब्रिटीज के लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी मेकअप कर सकती हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Eid Looks: ईद पर इन सेलेब्स के लुक्स करें रिक्रिएट. 
istock

Eid Al-Adha 2023: ईद उल अजहा को बकरीद भी कहा जाता है. यह मुस्लिम समाज का खास पर्व है जिसे सभी मिल-जुलकर मनाते हैं. ईद पर नमाज के बाद सभी दावत करते हैं और इस दिन रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों का एकदूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता है. ईद (Eid) की दावत में लड़कियां तैयार भी होती हैं और एक से बढ़कर एक कपड़े, गहने और मेकअप लाकर जतन से तैयार भी होती हैं. आप भी ईद मना रही हैं और तैयार कैसे हुआ जाए इस बारे में सोच रही हैं तो यहां आपके लिए दिए जा रहे हैं कुछ ऐसे सेलेब्रिटी लुक्स जो आपको ईद मेकअप लुक पाने में मदद करेंगे. इन एक्ट्रेसेस के मेकअप लुक्स (Makeup Looks) को खासा पसंद भी किया जाता है. 

ग्लास स्किन पाना चाहती हैं तो चेहरे पर ऐसे लगाना शुरू कर दीजिए चावल, चमकदार और निखरी दिखेगी त्वचा 

ईद मेकअप लुक्स | Eid Makeup Looks 

अदिति राव हैदरी 

अदिति राव हैदरी का यह लुक आपके सिंपल से आउटफिट पर भी चार चांद लगा देगा. इस लुक में अदिति ने वाइन शेड के सूट पर इसी शेड की लिपस्टिक लगाई है और साथ ही इयरिंग्स भी इसी शेड के पहने हैं. ऐसा मेकअप करने के लिए लाइट फाउंडेशन लगाकर हल्का ब्लश लगाएं. आई मेकअप करें ओर ब्राउन आईशैडो लगाकर मस्कारा से लैशेज को शेप दें. यह लुक नेचुरल भी लगेगा और चेहरा खिला-खिला खूबसूरत दिखाई देगा. 

करीना कपूर खान 

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के मेकअप लुक्स अक्सर लाइट और सटल होते हैं जो ईद के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे. करीना के इस आसमानी सूट पर मेकअप को देखें तो करीना ने नो मेकअप-मेकअप लुक कैरी किया है. इस लुक को पाने के लिए आपको अपनी स्किन को अच्छे से प्रेप करके होठों पर लाइट लिपस्टिक या ग्लॉस लगाना है. आखों पर सुरमा या काजल बेहद हल्का लगाएं और आइलिड्स, गालों और हल्का सा नाक पर ब्लश लगाना ना भूलें. 

Advertisement
सारा अली खान 

अगर आप भी सफेद सूट या अनारकली वगैरह पहनने की सोच रही हैं तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस लुक से इंस्पिरेशन ले लीजिए. सारा ने पिंक मेकअप किया है. इस मेकअप लुक के लिए आप अगर ढेर सारा फाउंडेशन नहीं लगाएंगी तब भी आपका काम चल जाएगा. कंसीलर लगाकर गालों पर ब्लश लगाएं. ब्लश ना हो तो लिपस्टिक को हल्का स्मज कर लें. लिपस्टिक लाइट कलर की ही लगाएं और आइब्रो को डिफाइन जरूर करें.

Advertisement
आलिया भट्ट 

ईद पर सटल लेकिन चमकदार कुछ पहन रही हैं तो आलिया भट्ट की तरह मेकअप कर सकती हैं. आलिया ने मेकअप पीच शेड का किया है. आलिया की लिपस्टिक भी पीच है और आंखों पर मस्कारा और आंखों के किनारों पर हाइलाइटर लगाया गया है. मेकअप थोड़ा शाइनी लगे इसके लिए आप हाइलाइटर को चीक बोंस पर लगा सकती हैं. साथ ही, हैवी जूलरी पूरे लुक को एन्हैंस करती है. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी और अन्य सेलेब्स एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article