बच्चे के दिमाग पर कौन सी बातें डालती हैं निगेटिव असर, पेरेंटेस के लिए जानना है जरूरी

छोटी उम्र में बच्चे हर चीज को लेकर बहुत सेंसिटिव होते हैं. इसलिए आपको उन्हें कोई भी बात कहने से पहले सोचना पड़ेगा की उनके दिमाग पर क्या असर पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों को स्पोर्टस में, पेंटिंग, म्यूजिक, आर्ट जैसी एक्टिविटीज कराते रहना चाहिए.

Parenting tips : बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं, उन्हें जिस सांचे में ढालेंगे वैसा ही व्यक्तित्व उभरकर आएगा. इसलिए बच्चे की परवरिश में माता-पिता को छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. कई बार पेरेंट्स कुछ बातों को इग्नोर कर देते हैं, ये समझकर कि 'बच्चा है क्या ही समझ आएगा', जो कि सोचना एकदम गलत है. छोटी उम्र में बच्चे हर चीज को लेकर बहुत सेंसिटिव होते हैं. इसलिए कुछ भी कहने, करने से पहले आपको सोचना पड़ेगा की उनके दिमाग पर क्या असर पड़ सकता है. आज इस लेख में हम आपको किन बातों का जिक्र बच्चे से नहीं करना, चाहिए इस पर विस्तार से बात करेंगे, ताकि आप अपने एक अच्छी पेरेंटिंग कर सकें...

गर्मी में रात के समय गलती से ना खाएं ये चीजें, भागना पड़ सकता है डॉक्टर के पास

बच्चों को क्या बात नहीं बोलनी चाहिए 

  1. आपको उसे किसी बच्चे से तुलना नहीं करनी चाहिए. इससे बच्चे के अंदर हीन भावना पनपती है. आपको समझने की जरूरत है कि हर बच्चे की झमता, गुण और रुचियां अलग होती हैं. इसलिए दूसरों के बच्चे से कंपेयर करने की बजाय आपको बच्चे की रुचियों पर ध्यान देने की जरूरत है. उसे आप और कैस स्किल्ड कर सकते हैं, इसके बारे में सोचें. 
  2. वहीं, आप बच्चे के रंग रूप की भी तुलना किसी और से न करें. यह भी उनके दिमाग को डैमेज कर सकती है. हर बच्चा खूबसूरत होता है. इससे बच्चे के अंदर अपने रंग रूप को लेकर हीनभावना आ जाती है. 
  3. अपने बच्चे को भविष्य में बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको उसे ऐसी एक्टिविटीज में इंगेज रखना चाहिए जिससे उनके दिमाग का विकास हो सके. उन्हें पहेली वाले गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. 
  4. इसके अलावा बच्चों को स्पोर्टस, पेंटिंग, म्यूजिक, आर्टि जैसी एक्टिविटीज कराते रहना चाहिए. इससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक, दोनों का बेहतर विकास होता है.  इससे दिमाग में ब्लड फ्लो बेहतर होता है जिससे सोचने, समझने और तर्क करने की क्षमता अच्छी होती है. 
  5. वहीं, आप बच्चे की डाइट में उन फूड्स को शामिल करें, जो उनके दिमाग को भरपूर पोषण दे सकें. आप उनकी डाइट में सूखे मेवे, फल, हरी सब्जियां खाने के लिए दीजिए.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Purnia Bridge News: ज़मीन की कीमत बढ़ाने के लिए माफिया ने पुल बनाया