एसिडिटी ने खाना-पीना कर दिया है मुश्किल तो घर की ये 5 चीजें आ सकती हैं काम, तुरंत महसूस होता है आराम 

Acidity Home Remedies: ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से एसिडिटी को दूर किया जा सकता है. पेट की गड़बड़ी दूर कर राहत देने में मदद करती हैं रसोई की ये चीजें. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Acidity Ayurvedic Home Remedies: कुछ नुस्खे एसिडिटी को कर देते हैं दूर. 

Home Remedies: अक्सर किसी चीज को खाने के बाद ही समझ आता है कि इसे खाकर पेट खराब हो सकता है और जबतक पता चलता है तबतक बहुत देर हो जाती है. एसिडिटी (Acidity) भी पेट से जुड़ी ऐसी ही दिक्कत है जो कब किसको हो जाए पता नहीं चलता. कभी कुछ भारी खा लेने पर, तो कभी बहुत ज्यादा खाने पर भी एसिडिटी हो जाती है. सुबह उठकर खाली पेट चाय पीने पर भी एसिडिटी हो सकती है. ऐसे में बेहद जरूरी होता है एसिडिटी से छुटकारा पाना. पेट खराब (Stomach Problems) होने पर घर की ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें खाने पर आराम मिल सकता है.

फोड़े-फुंसी हटाएंगी घर की ये 5 चीजें, चेहरे से  Pimples और उनके दाग दोनों हो जाएंगे दूर 

एसिडिटी के आयुर्वेदिक उपाय | Acidity Ayurvedic Remedies 

छाछ 


छाछ को आयुर्वेद में सात्विक भोजन की गिनती में रखा जाता है. बहुत ज्यादा मसालेदार कुछ खा लेने पर एसिडिटी होने लगे तो छाछ से पेट को राहत मिल सकती है. इसमें एक चुटकी काली मिर्च और एक चम्मच धनिया के कटे हुए पत्ते डालकर पीने पर जल्दी आराम मिलता है. 

लौंग 


घरेलू नुस्खों में लौंग का कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है. लौंग (Clove) को एसिडिटी में खाने का सही तरीका है इसे इलायची के साथ मिलाकर खाना. बराबर मात्रा में लौंग और इलायची को लेकर कूट लें. इन्हें खाएं और ऊपर से पानी पी लें. इससे एसिडिटी भी दूर होगी और मुंह से आ रही बदबू से भी छुटकारा मिलेगा. 

Advertisement
जीरा 


एसिडिटी और एसिडिटी के कारण हो रहे पेट के दर्द को दूर करने के लिए जीरा का सेवन करें. इसके सेवन के लिए कुछ जीरे के दानों को भून लें और पानी में मिलाकर उबालें. इस पानी को चाय की तरह पिएं. एसिडिटी से आराम मिलेगा. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

अदरक 


पेट की गड़बड़ी को दूर करने में अदरक (Ginger) का असर भी देखने को मिलता है. इसके एंटी-इंफ्लेंटरी गुण एसिडिटी पर अच्छा असर दिखाते हैं. इसके लिए अदरक के जूस का सेवन किया जा सकता है या फिर अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबालें और इस पानी को चाय की तरह पिएं. पेट को आराम मिलेगा. 

Advertisement
सौंफ 

सौंफ के पानी से भी एसिडिटी दूर हो सकती है. एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ डालकर हल्का उबालें और फिर पी लें. इससे एसिडिटी दूर हो जाएगी और पेट का दर्द भी कम होगा. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

रूखेपन से चेहरे की त्वचा निकल रही है पपड़ी की तरह तो अब ना हों परेशान, इन तरीकों से Flaky Skin हो जाएगी ठीक 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article