Burning Urination: कई बार लोगों को पेशाब करते समय तेज जलन, खुजली या दर्द की समस्या परेशान करती है. ये समस्या यूटीआई (Urinary Tract Infection), शरीर में गर्मी बढ़ने, पानी की कमी होने, साफ टॉयलेट का इस्तेमाल न करने या असंतुलित आहार के कारण हो सकती है. अब, वैसे तो ये पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकती है. हालांकि, महिलाएं इससे ज्यादा परेशान रहती हैं. वहीं, अगर इस परेशानी का समय पर इलाज न किया जाए, तो असुविधा धीरे-धीरे और बढ़ने लगती है. ऐसे में अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आयुर्वेद में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के पेशाब से जुड़ी इस तरह की समस्या में कारगर साबित हो सकते हैं. यहां हम आपको एक ऐसे ही बेहद आसान और असरदार उपाय के बारे में बता रहे हैं.
क्या मेथी सच में बालों को लंबा कर सकती है? जान लें क्या कहते हैं रिसर्च के नतीजे
कैसे दूर करें पेशाब में जलन की समस्या?
मामले को लेकर फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर बताते हैं, अगर आप पेशाब में जलन, खुजली या बार-बार पेशाब आने जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो आयुर्वेद में इसका एक आसान और असरदार इलाज है, धनिया का पानी.
- डॉक्टर जैदी बताते हैं, धनिया के बीज शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं.
- ये मूत्र मार्ग को साफ करने में मदद करते हैं और शरीर से विषैले पदार्थ (टॉक्सिन्स) बाहर निकालते हैं, जिससे आपको जलन की परेशानी नहीं होती है.
- इसके अलावा धनिया के बीजों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं. इससे भी आपको पेशाब करते हुए जलन की परेशानी में राहत मिलती है. ऐसे में इस तरह की समस्या होने पर आप धनिया के बीज का पानी पी सकते हैं.
- इसके लिए एक से दो चम्मच धनिया के बीज को रातभर के लिए एक गिलास पानी में भिगो दें.
- सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पी लें.
- आप चाहें तो दिन में 2-3 बार इसका सेवन कर सकते हैं. इसे आपको काफी हद तक तुरंत राहत मिल जाएगी.
- वहीं, लगातार कुछ दिनों तक इस पानी को पीने से आपको पेशाब में जलन और खुजली से पूरी तरह भी आराम मिल सकता है.
डॉक्टर सलीम बताते हैं, धनिया का पानी पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. यह उपाय खासकर गर्मियों में बहुत लाभदायक हो सकता है, जब शरीर में गर्मी बढ़ने से मूत्र संबंधी समस्याएं आम हो जाती हैं. ऐसे में आप भी इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. हालांकि, अगर परेशानी बहुत ज्यादा है या इंफेक्शन का खतरा ज्यादा है, तो एक बार एक्सपर्ट्स से सलाह लेना जरूरी हो जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.