आयुर्वेदिक तरीकों से इस तरह रोंके बालों का झड़ना, रोजाना नहीं होगा Hair Loss और घने दिखेंगे बाल

Hair Loss Ayurvedic Remedies: ऐसे बहुत से आयुर्वेदिक तरीके हैं जो बालों का झड़ना रोकते हैं. इनके इस्तेमाल का तरीका और बालों पर असर जानें यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Ayurvedic Remedies For Hair Loss: इस तरह दूर होगी बालों के गिरने की दिक्कत.

Hair Fall: बालों का झड़ते रहना किसी के लिए भी आफत से कम नहीं है. रोज-रोज टूटते बाल सिर को गंजेपन के करीब लेकर जाने लगते हैं. इस स्थिति में व्यक्ति आयदिन नए-नए उपाय ढूंढता है. लेकिन, हर उपाय असरदार ही साबित हो ऐसा जरूरी नहीं है. यहां आपके लिए कुछ असरदार आयुर्वेदिक नुस्खों (Ayurvedic Remedies) की सूची दी गई है जिनके इस्तेमाल से आपके बालों का लगातार झड़ना रुक सकता है. इतना ही नहीं, ये उपाय नए बालों को उगने (Hair Growth) में भी मदद करते हैं. 

महिलाओं में हार्मोनल इंबैलेंस को ठीक करता है यह एक मसाला, जान लीजिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका 


बाल झड़ने से रोकने के आयुर्वेदिक उपाय | Ayurvedic Remedies For Hair Loss

शिकाकाई 


बालों पर दादी-नानी तक अपने बालों में शिकाकाई (Shikakai) लगाया करती थीं. इसे आमतौर पर शैंपू बनाने में इस्तेमाल में लाया जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार शिकाकाई में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन ए, सी, के और डी की अच्छी मात्रा पाई जाती है.

बालों पर शिकाकाई का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे धूप में सुखा लें. इसके बाद पीसकर इसका पाउडर बनाएं. बालों पर लगाने के लिए 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर को नारियल के तेल (Coconut Oil) में मिलाएं और डिब्बी में भरकर रख लें. इस मिश्रण को आप 15 दिन तक स्टोर कर सकते हैं. बालों पर लगाने के लिए हाथों में लेकर इससे सिर की मसाज करें. साथ ही, इस्तेमाल से पहले डिब्बी को ठीक तरह से हिलाना ना भूलें. 

नारियल 


आपने बालों पर नारियल के तेल का तो खूब इस्तेमाल किया ही होगा लेकिन अब जानिए बालों पर सीधा नारियल लगाने का आयुर्वेदिक तरीका. ताजा नारियल का दूध (Coconut Milk) लेकर उसे बर्तन में डालकर 5 मिनट तक पका लें. इसे ठंडा होने के लिए रख दें. अब इसमें एक चम्मच भरकर काली मिर्च और मेथी के दाने मिलाएं. इस दूध को बालों की जड़ों में आधा घंटा लगाकर रखें और फिर धो लें. आपके बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए ये नुस्खा बेहद अच्छा है. 

मेथी 

टूटते बालों की दिक्कत दूर करने के लिए मेथी के दानें (Fenugreek Seeds) लें और भिगो लें. इसके बाद अगली सुबह इन दानों को पीसें. अब इस पेस्ट को सीधा बालों के सिरों से जड़ों तक लगाएं. तकरीबन आधा घंटा लगाए रखने के बाद इसे अच्छी तरह धो लें. इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में लगभग 2 बार किया जा सकता है.

Advertisement

50 की उम्र में दिखना चाहती हैं 30 तो सोने से पहले जरूर करें ये काम, निखरने लगेगी त्वचा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर व आलिया ने फिल्म को लेकर कही ये बात

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article