भारत में है मिनी स्विट्जरलैंड जिसकी खूबसूरती के आगे असली Switzerland भूल जाएंगे आप, आज ही बना लीजिए घूमने का प्लान 

Mini Switzerland: प्राकृतिक छटा से मन को भर देने वाली इस जगह को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. दिल्ली के पास स्थित इस हिल स्टेशन की आप भी कर सकते हैं सैर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mini Switzerland of India: इस मिनी स्विट्जरलैंड की सैर कर सकते हैं आप भी. 

Travel: भारत विविधता से भरा हुआ देश है. यहां अजूबा कहा जाने वाला ताजमहल भी स्थित है और धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भी. वहीं, भारत का ही एक ऐसा हिल स्टेशन है जिसे मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland) के नाम से जाना जाता है. यह जगह उत्तराखंड के चमौली में स्थित है और इसका नाम है औली. अगर आपने अबतक औली (Auli) की सैर नहीं की है तो अब बना लीजिए यहां घूमने का प्लान. औली ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि यहां का मौसम सालोंसाल बर्फीला रहता है. भारत से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से सैलानी औली में स्कीइंग करने आते हैं. 

मिलावटी दूध तो नहीं पी रहे आप? FSSAI के इस वीडियो से 5 सैंकड में जान लेंगे कितना मिला है पानी 

भारत का मिनी स्विट्जरलैंड औली | Mini Switzerland Of India Auli

औली को भारत का मिनी स्विट्डरलैंड कहने के कई कारण हैं. इसकी प्राकृतिक छटा मन में उतर जाती है. सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक औली अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां पूरे साल ही मौसम सुहावना रहता है और ग्रीष्म ऋतु से शीत ऋतु तक में कभी भी यहां जा सकते हैं. औली को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड और गढ़वाली में औली बुग्याल जैसे नामों से भी जाना जाता है. यह समुद्रतल से 2,500 से 3,050 मीटर ऊंचाई पर है. औली के पास ही बद्रीनाथ धाम है,  इसके आसपास नोकदार पट्टी और ओक के जंगल हैं, साथ ही यहां से हिमालय दिखाई पड़ता है. 

Advertisement

अगर आप औली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां कम से कम 3 दिनों के लिए जरूर आएं. औली में कई टूरिस्ट एट्रेक्शंस भी हैं जो सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां ट्रेकिंग स्पोट्स हैं और ट्रेक करते हुए औली-गोरसों,  गोरसों-ताली, गलीगढ़-कौरी पास, कौरी पास-खुलारा और खुलारा से तपोवन जा सकते हैं. औली को बेस्ट स्कीइंग डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है. यहां एशिया की सबसे लंबी गोंडोला राइड (Gondola Ride) भी है. इसके अलावा, औली झील घूमने जाया जा सकता है. 

Advertisement

औली जाने के लिए आप हवाई यात्रा, रेल यात्रा या फिर सड़क यात्रा को चुन सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए देहरादून एयरपोर्ट औली के पास पड़ता है. यहां से आपको औली पहुंचने के लिए 149 किलोमीटर के करीब का सफर अलग से करना होगा. औली के पास हरिद्वार रेलवे स्टेशन पड़ेगा जहां से औली जाने में 273 किलोमीटर का रास्ता और तय करना होगा. हरिद्वार से कैब या बस लेकर जोशीमठ और फिर वहां से औली जा सकते हैं. 

Advertisement

बस से जोशीमठ तक जाया जा सकता है. ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार से जोशीमठ की सीधी बस जाती है. यहां से तकरीबन 10 किलोमीटर का सफर तय करके औली पहुंचा जा सकता है. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article