Travel: ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए हर महीने में वीकेंड की छुट्टी से अलग छुट्टी लेना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में कामकाजी लोगों को लॉन्ग वीकेंड्स (Long Weekends) का इतंजार रहता है. रक्षाबंधन वाले हफ्ते में 2 छुट्टियां लगातार हैं तो उससे अगला ही हफ्ता यानी स्वतंत्रता दिवस वाला हफ्ता 4 छुट्टियां एकसाथ लेकर आ रहा है. जिन लोगों की सिर्फ रविवार के दिन छुट्टी होती है वह एक और छुट्टी ले लें तो लंबा वीकेंड मना सकते हैं. 15 अगस्त, शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) है जिस दिन सभी की छुट्टी होती है. इसके अगले दिन 16 अगस्त को जन्माष्टमी है और जन्माष्टमी पर भी बहुत से दफ्तरों की छुट्टी होती है. अगले दिन 17 अगस्त को रविवार है जोकि छुट्टी का ही दिन है और अगर इसके अगले दिन यानी 18 अगस्त सोमवार के दिन छुट्टी ले ली जाए तो लॉन्ग वीकेंड का मजा उठाया जा सकता है. आपको एकसाथ 15, 16, 17, और 18 अगस्त की छुट्टी मिल जाएगी. ऐसे में इस लॉन्ग वीकेंड पर ट्रिप प्लान करना तो बनता है. यहां जानिए दिल्ली से किन जगहों की सैर पर इस लॉन्ग वीकेंड पर निकला जा सकता है.
विश्व की Best Cities की लिस्ट में शामिल है UP का यह शहर, विदेशों से भी लोग आते हैं घूमने यहां
लॉन्ग वीकेंड पर इन जगहों की ट्रिप करें प्लान | Long Weekend Trip Ideas
उदयपुरअगस्त का महीना उदयपुर घूमने के लिए बेस्ट है. इस मौसम में अदयपुर की हवा अलग सुहावनी होती है. आप उदयपुर रात की बस से पहुंच सकते हैं और 2 दिन रुककर तीसरे दिन रात को ही वापिस आ सकते हैं. यहां पर लेक पिचोला से लेकर सिटी पैलेस (City Palace) और मॉनसून पैलेस घूम सकते हैं. साथ ही, यहां रात में होने वाले कल्चरल शो को देखना बिल्कुल ना भूलें.
कहीं जल्दी से घूमकर वापस आना चाहते हैं तो ऋषिकेश जा सकते हैं. कुछ ही घंटों में दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी तय की जा सकती है. ऋषिकेश जाकर गंगा आरती में बैठें, नदी के घाट पर आपको मंत्रमुग्ध सा महसूस होगा और दिल्ली से दूर वो सुकून मिलेगा जिसकी शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी में दरकार रहती है. आप चाहे तो अच्छा सा कोई रिजॉर्ट बुक करके 2-3 दिन बिता सकते हैं.
अगस्त में पहाड़ों की सैर से थोड़ा बचा जाता है क्योंकि बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन का खतरा रहता है. ऐसे में मैदानी इलाके जहां से पहाड़ नजर आते हैं वहां जाया जा सकता है. आप देहरादून (Dehradun) का प्लान कर सकते हैं. यहां सहस्त्रधारा घूमने जाएं या रॉबर्स केव की सैर कर आएं.
जैसलमेर की सैर आपको एडवेंचर से भर देगी. रेगिस्तान में सफारी करने का मजा तो यहां आएगा ही साथ ही आप ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं. जैसलमेर जाकर कैंपिंग जरूर करें. पहाड़ों की कैंपिंग से भी ज्यादा मजा आपको यहां कैंपिंग करने में आएगा.