Skin Care: स्किन केयर की बात होती है तो बेसन, चावल और दही जैसी चीजों का जिक्र सबसे पहले आता है, लेकिन आटे को चेहरे पर लगाने के बारे में कम ही लोग सोचते हैं. असल में त्वचा के लिए आटा (Atta) भी बेहद फायदेमंद होता है. यह ना सिर्फ सेहत को दुरुस्त रखता है बल्कि आटा स्किन को निखारने में भी असरदार होता है. आटे में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. आटा स्किन को विटामिन, सेलेनियम, मैंग्नीज और जिंक भी देता है. चेहरे पर आटा सही तरह से लगाया जाए तो इससे ऑयली स्किन क्लेंज होती है, त्वचा के टॉक्सिंस हटते हैं, दाग-धब्बे (Dark Spots) कम होने में असर दिखता है, टैनिंग हल्की होती है और चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं सो अलग. ऐसे में यहां जानिए घर पर आसानी से किस-किस तरह से आटे (Wheat Flour) के फेस पैक्स बनाकर चेहरे पर लगाए जा सकते हैं. ये फेस पैक्स स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बना देते हैं.
नारियल तेल में मिलाकर लगा ली यह चीज तो चमक जाएगी त्वचा, रातभर में खिल जाएगा चेहरा
निखरी त्वचा के लिए आटे के फेस पैक्स | Atta Face Packs For Glowing Skin
आटा और दूधचेहरा जरूरत से ज्यादा ऑयली है तो इस इस चिपचिपाहट को कम करने के लिए आटे और दूध (Milk) को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच आटे में 2 चम्मच ही दूध मिला लें. इस फेस पैक को पूरे चेहरे और साथ ही गले पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाता है.
दाग-धब्बे कम करने, टैनिंग हटाने और स्किन को हाइड्रेशन देने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. फेस पैक तैयार करने के लिए 2 चम्मच आटा, 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद (Honey) को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच आटे में दूध और पेस्ट बनाने जितना गुलाबजल मिलाएं. चेहरे और गर्दन पर इस फेस पैक को लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन की अच्छी क्लेंजिंग हो जाती है. इस फेस पैक से चेहरे पर ताजगी भी आती है.
दाग-धब्बों की सफाई के लिए दूध और मलाई का फेस पैक भी बेहद असरदार होता है. इस फेस पैक को बनाना भी बेहद आसान है. 2 चम्मच आटे में 3 चम्मच मलाई मिला लें. आप चाहे तो मलाई ज्यादा भी डाल सकते हैं. इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट लगाएं और फिर हाथों पर पानी लगाकर इसे हल्के-हल्के से मलते हुए छुड़ा लें. यह फेस पैक चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है.
बराबर मात्रा में आटा और संतरे के छिलके का पाउडर लेकर मिला लें. इसमें दूध, शहद और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन चमकदार और निखरी हुई बनती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.