विज्ञापन
Story ProgressBack
Partner Content

Mad Over Donuts से मिटाएं मीठे की क्रेविंग और पाएं रिवॉर्ड

मैड ओवर डोनट्स में टेस्‍टी डोनट्स का आनंद लें और एनडीटीवी बिग बोनस ऐप के साथ शॉपिंग कर रिवॉर्ड भी पाएं.

Read Time: 2 mins
Mad Over Donuts से मिटाएं मीठे की क्रेविंग और पाएं रिवॉर्ड

शायद ही कोई होगा जिस डोनट्स पसंद न हों?  इसका टेस्‍ट और कलर इसे और अट्रेक्टिव बनाते हैं. और मैड ओवर डोनट्स (एमओडी) उन्हें बिल्कुल नए लेवल पर ले जाता है. हर तरह के टेस्‍ट में उपलब्‍ध ये डोनट्स वाकई बेहद टेस्‍टी लगते हैं. एमओडी केवल डोनट्स तक ही सीमित नहीं है - इकसे पास कई और तरह की स्‍वीट डिशेज की सीरीज है. एनडीटीवी बिग बोनस ऐप से, आप अपनी शॉपिंग के लिए रिवॉर्ड पा सकते हैं. अपने पसंदीदा एमओडी का आनंद लेने और साथ ही रिवॉर्ड पाने का ये बेहतर मौका है?

लेकिन आप ये रिवॉर्ड कैसे पा सकते हैं? यह प्रोसेस बेहद आसाान है. बस ऐप स्टोर या गूगल प्ले से एनडीटीवी बिग बोनस ऐप डाउनलोड करें, ऐप पर रजिस्टर करें और अपने किसी या सभी बैंक कार्ड को लिंक करें. फिर अपने लिंक किए गए कार्ड का यूज करके अपने पसंदीदा मिठाइयों की खरीदारी करें और 10% तक vINR के रूप में फौरन रिवॉर्ड पाएं. ऐप में उपलब्ध ऑफ़र को देखना न भूलें. एक बार जब आप अपने कार्ड को ऐप से लिंक कर लेते हैं, तो हर बार जब आप ऐप पर दी गई किसी भी कार्ड-लिंक्ड ब्रांड पर खरीदारी करने के लिए सेम कार्ड यूज करते हैं, तो आपका रिवॉर्ड बैलेंस अपने आप बढ़ जाएगा.

यदि आप बेहतरीन डोनट टेस्‍ट करना चाहते हैं, तो आपको ये डोनट जरूर ट्राई करें.

Latest and Breaking News on NDTV

1. Salted Caramel Donut:

MOD के नमकीन कारमेल डोनट के साथ मिठास और नमकीनपन का मजा लें. इस टेस्‍टी डोनट में कारमेल सॉस और सी सॉल्‍ट छिड़का गया है. 


2. Chocolate Therapy Donut:

चॉकलेट प्रेमियों के लिए, चॉकलेट थेरेपी डोनट अवश्य आज़माना चाहिए. मलाईदार चॉकलेट आइसिंग और चॉकलेट शेविंग्स से सजे इस डोनट को जरूर ट्राई करें.


3. Red Velvet Donut:

MOD के रेड वेलवेट डोनट के साथ क्लासिक फील लें. अपनी वेलवेट बनावट और अनूठे टेस्‍ट के साथ, यह डोनट एक मलाईदार फ्रॉस्टिंग के साथ आता है.


4. Nutella Nirvana Brownie:

एमओडी के न्यूटेला निर्वाण ब्राउनी के साथ अपनी मीठे की क्रेविंग को दूर करें. 


5. Cookies And Cream Waffle:

MOD की कुकीज़ और क्रीम वफ़ल का लुत्‍फ उठाएं. बाहर से क्रिस्‍पी और अंदर से सॉफ्ट, इसमें वफ़ल के कुकीज़ और ऊपर से मलाईदार सॉस डाला गया है, जो क्लासिक टच देता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कड़ाही पड़ गई है काली, तो ऐसे करें क्लीन, चमक जाएगा जला पैन
Mad Over Donuts से मिटाएं मीठे की क्रेविंग और पाएं रिवॉर्ड
हीट वेव ने बाल कर दिया है बुरा हाल, स्कैल्प आने लगे हैं नजर, तो फॉलो करिए ये हेयर केयर रूटीन 
Next Article
हीट वेव ने बाल कर दिया है बुरा हाल, स्कैल्प आने लगे हैं नजर, तो फॉलो करिए ये हेयर केयर रूटीन 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;