April Fool's Day 2021: अप्रैल फूल डे पर दोस्तों को भेजें ये मज़ेदार Jokes, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Happy April Fools' Day 2021: 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल डे के तौर पर बड़े ही दिलचस्प तरीके से मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Happy April Fool’s Day 2021 Wishes: अप्रैल फूल डे पर दोस्तों को भेजें ये मज़ेदार Jokes.
नई दिल्ली:

April Fool's Day 2021 Jokes: 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल डे के तौर पर बड़े ही दिलचस्प तरीके से मनाया जाता है. इस दिन का अपना अलग की मज़ा और चार्म है. इस दिन लोग एक दूसरे को खूब बेवकूफ बनाते हैं, प्रैंक्स खेलते हैं और परिवार और दोस्तों संग जमकर हंसी-मज़ाक करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के चलते लोग अपने दोस्तों से मिलकर उन्हें वेबकूफ तो नहीं बना पाएंगे.  लेकिन आप उन्हें मजेदार चुटकुले और मैसेज भेजकर जरूर अप्रैल फूल मना सकते हैं. तो अब जल्दी से यहां दिए गए मजेदार मैसेजेस अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेजें और अप्रैल फूल डे सेलिब्रेट करें. 

दोस्तों और परिवार के लोगों को भेजें ये फनी मैसेजेस

1. जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो 
तो आईना कहता है 
April Fool April Fool

2. एक हवा का झोंका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाज़े पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?

Advertisement

3. इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं

Advertisement

4. किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तेनु  'April Fool'बनाया

5. एक पागल था…
बिल्कुल पागल था…
एकदम पागल था…
पागलों का पागल था…
लेकिन घबराओ नहीं…
आपके सामने कुछ भी नहीं था.

Advertisement


6. हम अगर मर्द हैं, तो आप सिर दर्द हो
हम अगर सच्चे हैं, तो आप बच्चे हो
हम अगर बारिश हैं, तो आप धूल हो
हम अगर कूल हैं, तो आप अप्रैल फूल हो!

Advertisement


7. चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया.


8. आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए.

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत
Topics mentioned in this article