Under eye dark circle remedy : देर रात जगने, नींद न पूरी होने, लंबे समय तक लैपटॉप या फिर मोबाइल की स्क्रीन देखने से आंखों के नीचे काले घेरे और गढ्ढे पड़ जाते हैं. जिसके कारण आंख के आस-पास की स्किन पूरे चेहरे पर अलग सी नजर आने लगती है, जो दिखने में अच्छा नहीं लगता है. हालांकि, अंडर आई डार्क सर्कल से राहत पाने के लिए मार्केट में कई तरह की क्रीम उपलब्ध है, लेकिन आप इसे घरेलू नुस्खे से भी ठीक कर सकते हैं. हम आपको यहां पर इंस्टाग्राम पेज anamikaversatile शेयर की गई होम रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप 7 दिनों के अंदर डार्क सर्कल से छुटकारा पा जाएंगी. तो आइए बिना देर किए जानते हैं.
झाइयां, झुर्रियां और आंख के काले घेरे 15 दिन में पड़ जाएंगे हल्के, बस शहद ऐसे लगा लेंगे चेहरे पर
डार्क सर्कल होम रेमेडी
आपको 1 चम्मच दही लेना है फिर इसे एक सूती कपड़े में रखकर इसके पानी को निचोड़ देना है. अब इसे एक छोटी कटोरी में पलट लीजिए और इसमें एक चुटकी हल्दी और कॉफी डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है. जब इसमें क्रीमी टेक्सचर आ जाए तो इसे अपनी आंखों के चारों तरफ लगा लेना है. अब आप इसको 5 मिनट के लिए लगाकर रखना है. जब यह सूख जाए तो वाइप से साफ कर लीजिए. इसके बाद आपको बादाम तेल से आंखों को मसाज देना है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा. आपको इस रेमेडी को पूरे 1 सप्ताह तक अप्लाई करना है, तभी आपको इसके रिजल्ट अच्छे मिलेंगे.
आंखों के नीचे पड़े काले घेरे और गड्ढ़ों को दूर करने के लिए आप शहद और नींबू के रस का भी इस्तेमाल भी कर सकती हैं. बस आपको एक कटोरी में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू रस को लेकर अच्छे से मिक्स करना है. फिर इस पेस्ट से आंखों के नीचे 2 से3 मिनट मसाज करिए. इसके बाद पानी से साफ कर लीजिए. हफ्ते में 2 बार भी इस पेस्ट को लगाती हैं तो आपके आंखों की खूबसूरती दुबारा से वापस मिल सकती है.