इस फल का पत्ता खून की कमी करे दूर, शुगर और मोटापा करे कंट्रोल

Anjeer plants : यह अन्य सूखे फलों की तुलना में खनिज और विटामिन का एक समृद्ध स्रोत है. इसका फल और पत्ता दोनों ही सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इसका फल और पत्ता आपकी दिल (heart) की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है.

Anjeer benefits : अंजीर भारतीय पौराणिक कथाओं में पूजा की वस्तु के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अंजीर के पेड़ (anjeer plants) को प्राचीन काल से ही भोजन और औषधि का एक समृद्ध स्रोत माना जाता है. सूखे अंजीर में उच्च पोषक तत्व पाए गए हैं क्योंकि यह अन्य सूखे फलों की तुलना में खनिज और विटामिन का एक समृद्ध स्रोत है. इसके फल और पत्ता दोनों ही सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है. मोरिंगा की पत्तियां इन 5 सेहत से जुड़ी समस्याओं में हैं फायदेमंद, इसकी सब्जी भी बनती है टेस्टी

अंजीर के पत्ते के फायदे

1- अंजीर में आयरन (Anjeer iron), पोटैशियम और कैल्शियम (calcium) जैसे तमाम पोषक (nutrients value) तत्व होते हैं जो कई तरह की बीमारियों से बचाने का काम करती हैं. यह शुगर (sugar) और मोटापा (obesity) को भी बहुत अच्छे से कंट्रोल कर सकती है.

2-रात में आप अंजीर 8 से 10 भिगोकर रख दीजिए, फिर सुबह चबा-चबाकर खाने से पेट साफ हो जाता है. ये पैर के घाव को भी ठीक करने में मदद करता है. आपको बता दें कि इसमे आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे तत्व होते हैं.

3- इसका फल और पत्ता आपकी दिल की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. यह पत्ता खून की कमी को भी दूर करता है. यह फाइबर का अच्छा स्त्रोत है, जो डायबिटीज को कंट्रोल करता है. यह इंसुलिन को बढ़ाने का काम करता है जिससे डायबिटीज कंट्रोल में रहती है. 


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan SI भर्ती परीक्षा घोटाले में अब हुआ बड़ा खुलासा, Jodhpur Police ने किया भंडाफोड़
Topics mentioned in this article