बरसात में उड़े-उड़े और बिखरे दिखते हैं बाल? Frizzy बालों से छुटकारा पाने के लिए लगा लें न्यूट्रिशनिस्ट का बताया ये Hair Mask

Frizzy Hair Remedy: बारिश के मौसम में बाल अक्सर बेजान, उलझे हुए और फ्रिजी हो जाते हैं, जिससे बालों को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एक नेचुरल हेयर मास्क आपके हेयर केयर रूटीन में गेम-चेंजर साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इस मास्क को बनाने और बालों में लगाने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Frizzy बालों से छुटकारा पाने के लिए लगा लें ये Hair Mask

Frizzy Hair Remedy: बारिश का मौसम जहां चिलचिलाती गर्मी से राहत देता है, वहीं इस मौसम में कई परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं परेशानियों में से एक है फ्रिजी बाल. बरसात में बाल रूखे, बिखरे और उड़े-उड़े नजर आने लगते हैं. इस कंडीशन में लाख कोशिश करने के बाद भी बालों को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इस तरह की परेशानी को फेस करते हैं, तो यहां हम आपको इसका एक आसान सॉल्यूशन बता रहे हैं. फ्रिजी बालों को कंट्रोल करने के लिए आप घर पर ही एक हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं.

चेहरे पर Serum लगाने का सही तरीका क्या है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जान लें सीरम लगाते हुए क्या करें और क्या ना करें, तभी दिखेगा असर

फेमस सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने एक खास हेयर मास्क के बारे में बताया है, जो फ्रिजी बालों को कंट्रोल करने में गेम-चेंजर साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

Advertisement

चाहिए होंगी ये चीजें

  • हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 4-5 ताजे गुड़हल (हिबिस्कस) के फूल
  • 5-6 कोमल गुड़हल की पत्तियां
  • 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
  • 1 टेबलस्पून नारियल या बादाम का तेल और 
  • 1 टेबलस्पून दही (अगर स्कैल्प बहुत ड्राय हो) की जरूरत होगी.
कैसे बनाएं यह हेयर मास्क?
  • सबसे पहले फूलों और पत्तियों को अच्छे से धो लें.
  • इन्हें मिक्सर में पीसकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
  • अब इसमें एलोवेरा जेल और नारियल या बादाम का तेल मिलाएं.
  • अगर आपके स्कैल्प में बहुत ड्रायनेस है तो थोड़ा दही भी मिला सकते हैं.
  • इस मिक्सचर को जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं.
  • 30 मिनट तक छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. हो सके तो शैंपू न करें.
कब और कितनी बार लगाएं?
  • न्यूट्रिशनिस्ट अच्छे नतीजों के लिए इस मास्क को हफ्ते में 1 से 2 बार लगाने की सलाह देती हैं.
  • मास्क को शाम के समय लगाना सबसे बेहतर है.
कैसे असर दिखाता है ये हेयर मास्क?
  • न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, गुड़हल बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है.
  • एलोवेरा जेल बालों को डीप मॉइश्चर देता है और बालों को मुलायम बनाता है.
  • तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और टूटने से बचाता है.
  • वहीं, दही ड्राय स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और डैंड्रफ से भी राहत दिलाता है.

Advertisement

ऐसे में इस मानसून, फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए आप केमिकल्स बेस्ड प्रोडक्ट से बचकर नेचुरल हेयर केयर अपना सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: महाराष्ट्र में कहां-कहां अलर्ट? | Maharashtra Monsoon | News Headquarter | Weather News
Topics mentioned in this article