क्रीम कलर के लहंगे में Ananya Pandey लग रही हैं बेहद खूबसूरत, आप भी करें उनके ट्रेडिशनल लुक को फॉलो

Aanaya look : हाल ही में अनन्या पांडे का क्रीम कलर का लहंगा लोगों को खूब भाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Ananya social media) अकाउंट पर साझा की थी. फोटो साझा करते ही अनन्या का लुक वायरल हो गया उस पर फैंस के कमेंट और लाइक आना शुरू हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ananya Pandey का क्रीम कलर का लहंगा लोगों को खूब भाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर साझा की थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अनन्या का क्रीम लहंगा है बेस्ट ट्रेडिशनल लुक.
  • नीले रंग का लहंगा है बेहद आकर्षक.
  • लाल लहंगा दे रहा है ग्लैमरस लुक.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ananya Pandey traditional look : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों को कायल करती रहती हैं. उनके एक से बढ़कर एक लुक और फैशन स्टेटमेंट तारीफ करने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में अनन्या पांडे का क्रीम कलर का लहंगा लोगों को खूब भाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Ananya social media) अकाउंट पर साझा की थी. फोटो साझा करते ही अनन्या का लुक वायरल (Anaya look) हो गया उस पर फैंस के कमेंट और लाइक आना शुरू हो गए. तो चलिए देखते हैं अनन्या पांडे का ट्रेडिशनल अवतार.

अनन्या पांडे का क्रीम कलर का लहंगा जिसका स्ट्रेपी ब्लाउज उसे और आकर्षक बना रहा है.  इसपर सीक्वेंस का किया हुआ काम ड्रेस को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है. अन्नया पांडे ने इसके साथ कानों में हैवी ईयररिंग पहनी है. और बालों को वेवी रखा है. साथ ही बालों में गोल्डन कलर का हाईलाइट भी किया हुआ है. मेकअप को बहुत ही सिंपल रखा है. होंठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है, जो उनके ओवरऑल लुक को निखारने का काम कर रही है. इसके साथ अनन्या ने दुपट्टा हाथों में लपेटा हुआ है.

अनन्या का एक और ट्रेडिशनल लुक बहुत खूबसूरत है जिसमें उन्होंने नीले रंग का लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने सेम कलर का श्रग कैरी किया है. इसमें भी उन्होंने मेकअप को बहुत लाइट किया है. हाथों में तीन बैंगल और गले में चोकर पहना है. जो उनको बहुत खूबसूरत दिखाने का काम कर रहे हैं.

Advertisement


लाल रंग का उनका यह ग्लैमरस लुक भी बहुत आकर्षक है. इसमें ब्लाउज चोलीकट वाला है जिसमें सिक्वेंसिंग का काम किया गया है. इसमें उन्होंने अपने लुक को बोल्ड रखा है. नाक में नोज पिन पहना है और कानों में झुमका. मेकअप को ग्लॉसी रखा है अनन्या ने.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission लगाए ये आरोप | Fake Voters
Topics mentioned in this article