किस फल का रस पीने पर चमक जाती है त्वचा, जानिए चेहरे के लिए कौनसा जूस है फायदेमंद 

Glowing Skin Home Remedies: ऐसे बहुत से फल हैं जिनसे सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा को भी कई फायदे मिलते हैं. यहां जानिए ऐसे ही एक फल के बारे में जो चेहरे को निखार देता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Juice For Glowing Skin: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है यह फल.

Skin Care: स्किन केयर में कई अलग-अलग तरह के फलों को शामिल किया जाता है. फलों के जूस ना सिर्फ स्किन को हाइड्रेशन देते हैं बल्कि स्किन को निखारने और स्किन की सेहत को दुरुस्त रखने में भी कारगर होते हैं. यहां जिस फल का जिक्र किया जा रहा है वो है आंवला. त्वचा को आंवला से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. आंवला का जूस (Amla Juice) पीने पर त्वचा को विटामिन सी मिलता है जो स्किन की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करने में असरदार है. यहां जानिए आंवला का जूस त्वचा के लिए किस-किस तरह से फायदेमंद है और इसे कैसे पिया जा सकता है. 

कच्चे दूध से बनाए जा सकते हैं चेहरे के लिए ये 5 फेस पैक्स, त्वचा पर आ जाता है निखार

निखरी त्वचा के लिए आंवला का जूस | Amla Juice For Glowing Skin 

आंवला जूस बनाने के लिए आंवले को धोकर काट लें और फिर पोंछकर रख लें. बीजों को अलग करके आंवला को पीसकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को मलमल के कपड़े या किसी छन्नी में डालकर छान लें. तैयार है आपका आंवले का जूस. इस जूस में हल्का काला नमक और थोड़ा शहद डालकर पिया जा सकता है.

Advertisement
एजिंग साइंस होते हैं कम 

आंवला का रस त्वचा से एजिंग साइंस को कम करने में असरदार होता है. आंवला विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है और विटामिन सी सिर्फ त्वचा को निखारता ही नहीं है बल्कि त्वचा को जवां बनाए रखने में भी असरदार होता है. इसीलिए आंवला का जूस पीने पर त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर नहीं आते हैं. 

Advertisement
दाग-धब्बे होते हैं कम 

चेहरे पर नजर आने वाले गहरे दाग-धब्बों को कम करने में भी आंवले का जूस फायदेमंद होता है. आंवला जूस पीने पर एक्ने वगैरह भी कम होता है. आप चाहे तो आंवला के जूस में थोड़ा एलोवेरा जैल मिक्स करके भी पी सकते हैं. इससे पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स दोनों ही कम होने लगते हैं. 

Advertisement
झाइयां हल्की पड़ने लगती हैं 

त्वचा पर नजर आने वाली झाइयों यानी पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए आंवला का जूस पिया जा सकता है. आंवला जूस झाइयों (Pigmentation) को कम करने में असर दिखाता है. इस जूस को पीने के अलावा आंवले का रस चेहरे पर भी लगाया जा सकता है. 

Advertisement
स्किन एक्सफोलिएट होती है 

आंवले का रस नेचुरल क्लेंजर की तरह काम करता है. इस रस को पीने पर स्किन एक्सफोलिएट हो जाती है. स्किन जब एक्सफोलिएट होती है तो चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटकर निकलने लगती हैं. इससे त्वचा पर मैल जमा हुआ नजर नहीं आता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, AAP-BJP में मचा बवाल
Topics mentioned in this article