ग्रैमी 2021 रेड कार्पेट पर अनोखा आउटफिट पहन पहुंचीं अमेरिकन सिंगर Noah Cyrus, देखकर लोग बोले- पॉप कॉर्न जैसी क्यों दिख रही हो

ग्रैमी 2021 अवॉर्ड रेड कार्पेट पर जिस सेलेब्स ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो हैं अमेरिकन सिंगर नोह साइरस (Noah Cyrus).

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ग्रैमी 2021 रेड कार्पेट पर अमेरिकी सिंगर Noah Cyrus के आउटफिट ने मचाया धमाल.
नई दिल्ली:

दुनियाभर में होने वाले किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में सभी की निगाहें सेलेब्स की रेड कार्पेट लुक्स पर टिकी होती हैं. एक्टर, सिंगर, मॉडल्स और सभी सेलेब्रिटीज रेड कार्पेट के लिए बेस्ट डिजाइनर्स की बेस्ट ड्रेसेस पहनकर आइकॉनिक लुक्स क्रिएट करते हैं, जो लंबे वक्त तक लोगों के ज़हन में बस जाती हैं. ग्रैमी अवार्ड भी एक ऐसा ही इवेंट है, जहां सेलेब्स के सबसे अलग और अनोखे लुक्स और आउटफिट्स देखने को मिलते हैं. 

हर बार की तरह इस बार भी कार्डी बी, टेलर स्विफ्ट, बिली इलिश समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपनी शानदार लुक्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.  लेकिन ग्रैमी 2021 अवॉर्ड रेड कार्पेट पर जिस सेलेब्स ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो हैं अमेरिकन सिंगर नोह साइरस (Noah Cyrus).

दरअसल, नोह साइरस ने  ग्रैमी 2021 अवॉर्ड शो में ऑफ व्हाइट कलर का प्लोर लेंथ वाला फ्लेयर्ड आउटफिट पहना. आउटफिट की ओवरसाइज्ड डिटेल्स उनकी ड्रेस को हाईलाइट कर रही हैं.

नोह साइरस ने अपनी लुक से दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. सोशल मीडिया पर सिंगर के तस्वीरें साझा करते ही उनके आउटफिट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कोई उनकी ड्रेस की तुलना पॉप कॉर्न से कर रहा है तो कोई  फूल गोभी से.

नोह साइरस की ड्रेस देखकर लोगों ने क्या कहा?

- एक यूजर ने लिखा- नोह साइरस पॉपकॉर्न के एक टुकड़े की तरह क्यों दिख रही हैं?

Advertisement

- एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, नोह साइरस की ड्रेस मेरे बेड की तरह है. 

- एक अन्य यूजर ने लिखा, "नोह साइरस ने फूलगोभी की तरह कपड़े पहने हैं."

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM
Topics mentioned in this article